Aapnu Gujarat
अंतरराष्ट्रीय समाचारताजा खबर

हाइफा के शहीदों को पीएम मोदी का नमन, दी श्रद्धांजलि

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को इजरायल के हाइफा शहर में जाकर प्रथम विश्व युद्ध में शहीद भारतीय जवानों को श्रद्धांजलि दी । हाइफा युद्ध में ४४ भारतीय जवान शहीद हुए थे । प्रधानमंत्री का गुरुवार को इजरायल में आखिरी दिन हैं । हाइफा का भारत से बहुत पुराना रिश्ता हैं । १९१८ में प्रथम विश्व युद्ध के समय भारतीय जवानों ने इस शहर को तुर्को से आजाद कराया था ।हाइफा का युद्ध प्रथम विश्व युद्ध के दौरान शांति के लिए सिनाई और फलिस्तीन के बीच चलाए जा रहे अभियान के अंतिम महीनों में लड़ा गया था । इस जंग में भारतीय सैनिकों के पास भाले और तलवारे थी फिर भी वे मशीन गन और तोपों से लैस तुर्की और जर्मन सेना पर भारी पड़े और अंत में उन्हें हरा दिया । इस लड़ाई में ४४ भारतीय सैनिक शहीद हुए थे । भारतीय सैनिकों की इस बहादुरी की कहानी इजरायल के स्कुली पाठ्यक्रम में भी शामिल हैं। मेजर दलपत सिंह को हाइफा को मुक्त कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए हाइफा के हीरो के रुप में याद किया जाता हैं । उन्हें बहादुरी के लिए मिलिट्री क्रास से सम्मानित किया गया था । भारतीय सेना हर साल २३ सितम्बर को हाइफा डे मनाती हैं । हाइफा युद्ध की याद में ही दिल्ली में तीन मूर्ति चौक बनवाया गया था । इसमें एक स्तंभ के किनारे तीन दिशाओं में मुंह किये हुए तीन सैनिकों की मूर्तियां लगी हुई हैं । माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री इस चौक का नाम बदलकर हाइफा चौैक रखने की घोषणा कर सकते हैं । २०१८ में हाइफा युद्ध को १०० साल पूरे होने जा रहे हैं । दोपहर २ बजे हाइफा में भारतीय शहीदों को श्रद्धांजलि देने के बाद दोनों देशों के प्रधानमंत्री रास्ते में एक बीच पर रुकें ।

Related posts

બેંક એકાઉન્ટને આધાર સાથે લિંક કરવા માટે કડક સૂચનો

aapnugujarat

मोगादिशु में बम विस्फोट, 90 से अधिक लोगों की मौत

aapnugujarat

તેજપ્રતાપ ઘાઘરા-ચોળી પહેરીને રાધા બનતા હતા : ઐશ્વર્યા

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1