Aapnu Gujarat
अंतरराष्ट्रीय समाचार

पीएम मोदी मेरे बहुत अच्छे मित्र, भारतीय-अमेरिकी मुझे देंगे वोट : ट्रंप

अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के मद्देनजर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भारतीय वोटरों को अपनी तरफ लाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं। उन्होंने एक चुनावी सम्बोधन के दौरान भारत के लोगों की प्रशंसा करते हुए कहा कि यहां के लोग महान हैं और उन्होंने एक शानदार नेता को चुना है। उन्होंने कहा कि उन्हें भारतीय लोगों एवं पीएम मोदी का समर्थन प्राप्त है। उन्होंने पीएम मोदी की प्रशंसा करते हुए कहा कि पीएम मोदी हमारे सबसे अच्छे मित्रों में से एक हैं और वे बेहद ही शानदार काम कर रहे हैं। ट्रप ने आगे कहा कि उन्हें लगता है कि अधिकांश भारतीय- अमेरिकी उन्हें ही वोट करेंगे। उन्होंने इस दौरान चीन पर भी हमला बोला। उन्होंने कहा कि इस समय रूस से भी अधिक चीन की चर्चा होनी चाहिए, क्योंकि वह जो काम कर रहा है वह कहीं ज्यादा खराब है। उन्होंने कहा कि चीन द्वारा उत्पन्न एक वायरस ने दुनिया भर के 188 देशों में तबाही मचा रखी है। उन्होंने आगे कहा कि अभी बहुत ही खराब स्थिति है और हम इसके लिए चीन और भारत की मदद के लिए हमेशा ही तैयार हैं। उन्होंने कहा कि हम इन मसलों पर दोनों देशों से बात करेंगे। उन्होंने कहा कि चीन के चालाकी को पूरी दुनिया समझ रही है।

Related posts

અમેરિકા : સ્નો સ્ટ્રોમ અને રેકોર્ડ બ્રેક ઠંડીમાં ૧૦નાં મોત, ૧૨ કલાકમાં ૧,૬૦૦ અકસ્માત

aapnugujarat

US ने सऊदी में तैनात किए सैनिक

aapnugujarat

कोरोना चीन द्वारा मानव निर्मित वायरस, मेरे पास हैं सबूत : चीनी वैज्ञानिक का दावा

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1