Aapnu Gujarat
अंतरराष्ट्रीय समाचार

US ने सऊदी में तैनात किए सैनिक

अमेरिका ने मध्य पूर्व में तनाव के बीच सऊदी अरब में 3000 सैनिकों को तैनात कर दिया है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने औपचारिक रूप से कांग्रेस को इसकी सूचना दी। ट्रंप ने बताया कि ईरान सऊदी अरब में तेल और प्राकृतिक गैस सुविधाओं पर हमले सहित क्षेत्र की सुरक्षा के लिए खतरा बना हुआ है।

पत्र सीनेट के अध्यक्ष और प्रतिनिधि सभा के अध्यक्ष को संबोधित किया गया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अल अरबिया ने ट्रंप के हवाले से कहा कि अमेरिकी हितों की रक्षा के लिए मध्य-पूर्व में सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है। पूरे इलाके में ईरान और उससे जुड़े संगठनों के खिलाफ कार्रवाई के लिए इस तैनाती को मंजूरी दी गई है।
ट्रंप ने कहा, ईरान लगातार सुरक्षा को चुनौती दे रहा है। 14 सितंबर को सऊदी अरब में तेल और गैस के कुओं पर हमले किए गए। सुरक्षा बलों की तैनाती से ईरानी की भड़काऊ आदतों पर लगाम लगेगी, साथ ही इस क्षेत्र में सुरक्षात्मक सहयोग आगे बढ़ाने में मदद मिलेगी।


Related posts

Russia prepared to drop nuclear arms control agreement with US, known as New START : Putin

aapnugujarat

જાપાનમાં છરી દ્વારા શાળાની વિદ્યાર્થિનીઓ પર હુમલો, ત્રણના મોત

aapnugujarat

No, first lady Melania Trump had any secret meeting with Kim Jong Un: White House

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1