Aapnu Gujarat
अंतरराष्ट्रीय समाचारताजा खबर

चीन ने भारतीय जवानों पर लगाया सीमा पार करने का आरोप

सिक्किम क्षेत्र में भारतीय सीमा के अंदर घुसे चीनी सैनिकों की हरकत पर अब चीन उलटा चोर कोतवाल को डांटे की तर्ज पर व्यवहार कर रहा हैं । चीन ने भारतीय जवानों पर सीमा पार करने का आरोप लगाते हुए उनसे तुरंत वापस लौटने की मांग की हैं । साथ ही चीन ने कहा है सीमा पर विवाद के कारण उसने कैलाश मान सरोवर जाने वाले भारतीय तीर्थयात्रियों के लिए नाथू ला दर्रा बंद कर दिया हैं । चीन ने इसके पीछे सुरक्षा कारणों का हवाला दिया हैं । चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गेंग शुआंग ने कहा कि चीन भारत से अनुरोध करता है कि वह सीमा पार करने वाले जवानों को तुरंत वापस बुलाए और इस मामले की विस्तृत जांच कराये । शुआंग ने सोमवार रात जारी एक बयान में कहा कि भारतीय सीमा रक्षक बलों ने चीन भारत सीमा के सिक्किम क्षेत्र में सीमा पार की और चीन के क्षेत्र में घुस गए । उन्होंने हाल ही में सिक्किम में डोंगलांग क्षेत्र में चीनी फ्रंटियर बलों की सामान्य गतिविधियों को भी बाधित किया था, जिसके बाद चीनी पक्ष ने जवाबी कदम उठाए । उनका बयान चीन के रक्षा मंत्रालय के उस बयान के बाद आया हैं जिसमें उसने भारतीय जवानों पर सड़क निर्माण के एक काम पर आपत्ति जताने का आरोप लगाया था । चीन ने दावा किया कि वह सड़क निर्माण का काम अपने क्षेत्र में कर रहा हैं । माना जा रहा है कि सड़क निर्माण को लेकर हुए विवाद की वजह से ही चीन ने कैलाश और मानसरोवर के दर्शन करने के लिए रवाना हुए ४७ भारतीय तीर्थयात्रियों के जत्थे को रोक दिया हैं । चीन के रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता रेन गुओकियांग ने कहा था कि हाल ही मंे चीन ने डोंगलांग क्षेत्र में एक सड़क का निर्माण कार्य शुरु किया था, लेकिन भारतीय जवानों ने वास्तविक नियंत्रण रेखा को पार कर इसे रोक दिया ।

Related posts

हाफिज सईद के संगठन जमात-उद-दावा पर स्थायी बैन की तैयारी में पाकिस्तान

aapnugujarat

શી જિંગપિંગ આજીવન પ્રમુખ રહી શકે : સુધારને મંજુરી

aapnugujarat

सीएम शिवराज ने नारियल पानी पीकर उपवास तोड़ा

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1