Aapnu Gujarat
गुजरात

गुजरात में पानी का गंभीर संकट : अधिकतर बांध खाली

वायू तूफान की वजह से गुजरात में बारिश खींचने से राज्य में पीने के पानी और सिंचाई के लिए पानी की गंभीर संकट पैदा होने की स्थिति सामने आ रही है । राज्य में अभी तक मॉनसून की सीजन का सिर्फ २३ फीसदी बारिश होने से पानी का संकट पैदा हो गया है क्योंकि, अधिकतर बांध, नदी-नाला खाली हो गये है । दूसरी तरफ, मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, अभी एक सप्ताह तक गुजरात में मॉनसून फिर से सक्रिय नहीं होगा । जिसकी वजह से आगामी दिनों में अधिकतर क्षेत्रों में मॉनसून में फिर से सूखे जैसी स्थिति पैदा हो गई है । इस मामले में राज्य सरकार ने भी नर्मदा बांध से लेकर राजकोट के आजी बांध से लेकर खारीकट नहर में भी छोड़ा जा रहा है । फिर भी यदि जुलाई के अंत तक में राज्य में ५० फीसदी बारिश नहीं होगी तो सूखे जैसी परिस्थिति होने की संभावना है ।
गुजरात में अभी तक में मौसम की कुल २३.८३ फीसदी ही बारिश दर्ज की गई । राज्य के २५१ तहसीलों में हुई बारिश मामले में बात करे तो २९ तहसीलों में बारिश से लेकर दो इंच, ६७ तहसील में दो से पांच इंच, ९९ तहसील में ५ से १० इंच, ४३ तहसील में १० से २० इंच, १० तहसील में २० से ४० बारिश हुई है । इसके अलावा अधिकतर बांध की स्थिति मामले में बात करे तो राज्य के २०४ बांध में सिर्फ डेढ़ फीसदी जितना ही पानी का संग्रह बढ़ा है । २० दिन पहले १७ फीसदी पानी का जत्था था जो फिलहाल १८.५४ फीसदी है । सरदार सरोवर बांध में ५३.१७ फीसदी पानी का जत्था है । इसके अलावा सौराष्ट्र के १३९ बांध में ७.६६ फीसदी पानी का जत्था बचा है । कच्छ के २० बांध में ९.१७ फीसदी, उत्तर गुजरात के १५ बांध में १२.६९ फीसदी, दक्षिण गुजरात के १३ बांध में १५.८८ फीसदी और मध्य गुजरात के १७ बांध में ४६.१९ फीसदी पानी का जत्था बचा है । यह राज्य में मध्य गुजरात की स्थिति कुछ हद तक अच्छी है । हालांकि, गुजरात के २०४ बांध में सिर्फ १८ फीसदी ही पानी है । मौसम विभाग के सूत्रों के अनुसार, राज्य में भारी बारिश हो ऐसी हाल में कोई सिस्टम एक्टिव नहीं है ।

Related posts

જામીન પર છૂટેલો વિસ્મય શાહ પત્ની સાથે દારૂની મહેફિલ માણતો ઝડપાયો

aapnugujarat

સ્પષ્ટ નિયત, અટલ નિષ્ઠાના ધ્યેય સાથેનું બજેટ રજૂ : મુખ્યમંત્રી વિજય રૂપાણી

aapnugujarat

વડોદરા ડેન્ગ્યુના ભરડામાં

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1