Aapnu Gujarat
गुजरात

रोटरी क्लब द्वारा साक्षरता अभियान चलाया जाएगा

रोटरी कलब ओफ अहमदाबाद (ईमाल्ड) द्वारा देश में रोटरी इन्डिया लिटरसी मीशन ( आरआईएलएम) द्वारा अभियान शुरु किया गया हैं । जिसके तहत देश का कोई व्यक्ति अनपठ नहीं रहे इसके लिए सारक्षण अभियान चलाया जाएगा । तब दूसरी तरफ रोटरेक्ट कलब अहमदाबाद द्वारा साक्षरता अभियान के उद्देश्य के लिए फंड एकत्रित करने की तैयारी की गई हैं । इस प्रोजेक्ट को गुजरात समेत के देश के आठ राज्यों में अमली बनाया गया हैं । इस बारे में रोटरी कलब ओफ अहमदाबाद (इमार्ल्ड) के प्रमुख हंसल शुक्ल और रोटरेक्ट कलब, अहमदाबाद (युवा शाखा) के प्रमुख यश शाह ने कहा कि रोटरी ने टोटल लिटरसी और क्वोलिटी एजुकेशन इन इन्डिया के लिए टेक (टीईएसीएच) नाम का असरकारक कार्यक्रम विकसित किया गया हैं । जिसमें टीचर्स को ट्रेनींग और सहयोग तथा बच्चों का विकास, साक्षरता, आनंददायक स्कुल समेत के पहलुओं को शामिल किया गया हैं । इस कार्यक्रम के तहत समाज के आवश्यकता वाले और ७ से १४ साल के स्कुल नहीं गए या तो बीच में स्कुल छोड़ चुके बच्चों को फिर से स्कुल भेजकर शिक्षित करने का उद्देश्य हैं । राज्य में से ८०० बच्चों को गोद लिया गया हैं । उन्हें रोटरी के तथा प्रोजेक्ट के तहत शिक्षित किया जाएगा । साक्षरता अभियान में आशाकिरन प्रोजेक्ट के तहत फिलहाल ८०० बच्चों को गोद लिया गया हैं । जिसमंे शिक्षा के लिए कुल १५.७७ लाख का खर्च होगा । इसके अलावा पांच स्कुलों को भी गोद लिया गया हैं । जिसे विकसित करने कुल खर्च २५ लाख होगा । म्युनिसिपल एलिसब्रिज स्कुल नं २९ और ३० तथा चेखला, कांडा और धोलका की स्कुल शामिल हैं ।

Related posts

સાલોજ ગામ પાસેથી વિદેશી દારૂ ઝડપાયો

editor

अमित शाह ने आरएएफ परेड का निरीक्षण किया

aapnugujarat

कॉर्पोरेशन के कॉर्पोरेटर उम्मीदवार बनने के इच्छुक

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1