Aapnu Gujarat
गुजरात

राहुल आज से गुजरात की यात्रा पर : भरचक कार्यक्रम

कांग्रेस पार्टी के उपाध्यक्ष राहुल गांधी बुधवार से गुजरात की यात्रा पर है । सौराष्ट्र जोन और मध्यगुजरात में चुनाव प्रचार के लिए राहुल गांधी पहुंच रहे है । राहुल गांधी दक्षिण गुजरात के प्रवास की शुरूआत भरूच जिले की जबुसर से करेंगे । राहुल पारिदा में रोड़ शो भी करेंगे । इसके अलावा राहुल व्यारा से डोलवण तक राहुल गांधी विशाल रोड़ शो करेगे । नवसारी और सूरत में भी राहुल गांधी की सभाए होनी है । दक्षिण गुजरात के चुनाव प्रवास के दौरान राहुल गांधी लोगो के साथ सीधा संवाद करेंगे । राहुल प्रचार के दौरान नोटबंदी और जीएसट के मुद्दे पर बात करेंगे । गुजरात विधानसभा चुनाव के मद्देनजर तीन दिवसीय दौरे पर दक्षिण गुजरात आ रहे कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी तीन नवम्बर को सूरत के कई मंदिरो में देवदर्शन के लिए जाएंगे । विधानसभा चुनाव की घोषणा से पहले ही राहुल गांधी ने गुजरात के मंदिरों में जाने का सिलसिला चोटिला और द्धारका दर्शन से कर दिया था । राहुल गांधी दक्षिण गुजरात के करीब दो दर्जन विधानसभा क्षेत्रों का दौरा कर पार्टी प्रचार करेंगे । दो नवम्बर को दक्षिण गुजरात में महुवा के निकट उनाई माता मंदिर के दर्शन करेंगे । देवदर्शन का यह सिलसिला तीन नवम्बर को सूरत दौरे के दौरान भी जारी रहेगा । सुत्रों के अनुसार शुक्रवार सुबह वह वापी से रवाना होंगे और दोपहर बाद सूरत पहुंचेंगे । बताया जाता है कि इस दौरान वह बारडोली के निकट बाबा रामदेव के आस्था केंद्र ्‌लखधाम और वेसु के श्रीश्याम मंदिर जाने वाले है । हालांकि इन दोनों मंदिरो में देवदर्शन के राहुल गांधी के कार्यक्रम की पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन रविवार को दोनों स्थलों पर एआईसीसी की टीम ने आवश्यक निरीक्षण किया और रिपोर्ट एसपीजी समेत अन्य एजेंसियों को भेज दी है । वराछा के जलक्रांति मैदान में तीन नवम्बर को सभा को सम्बोधित करने से पहले राहुल गांधी मानगढ़ चौके पर सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर अश्विनीकुमार रोड पर उमिया माता मंदिर दर्शन के लिए जाने वाले है । यह धार्मिक स्थळ पटेल-पाटीदार समाज के साथ अन्य समाजों की धार्मिक आस्था का केन्द्र भी है ।

 

Related posts

गुजरात में महानगर पालिका, नगरपालिका व जिला पंचायत चुनाव 3 माह के लिए टले

editor

વલસાડ જિલ્લા કક્ષાનું વિજ્ઞાન, ગણિત અને પર્યાવરણ પ્રદર્શન યોજાયું

aapnugujarat

કોંગ્રેસ સત્તામાં આવે તો ૩૫ લાખ મહિલાઓને ઘરનું ઘર

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1