Aapnu Gujarat
गुजरात

मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने दांडी से दिल्ली एनसीसी मोटर साइकिल रैली को प्रस्थान कराया

मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र पटेल ने गुरुवार को आत्मनिर्भर भारत की सॉल्ट से सॉफ़्टवेयर तक यात्रा के प्रतीक समान दांडी से दिल्ली तक 1300 किलोमीटर की जावा-यज़्दी मोटर साइकिल रैली में भाग लेने वाले एनसीसी कैडेट्स को गांधीनगर से दिल्ली के लिए प्रस्थान कराया।

राष्ट्रीय छात्र सेना (एनसीसी) की स्थापना के 75वें वर्ष उत्सव के अंतर्गत गुजरात, दादरा-नगर हवेली, दमण तथा दीव के एनसीसी निदेशालय द्वारा साबरमती आश्रम से दांडी तक साइकिल रैली का आयोजन किया गया था।

इस साइकिल रैली के एनसीसी कैडेट्स दांडी पहुँचे, जहाँ दांडी से दिल्ली तक मोटर साइकिल रैली के कैडेट्स शामिल हुए और इन एनसीसी युवाओं ने दांडी में नमक बनाया। गुजरात के भास्कराचार्य नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ़ स्पेस एप्लिकेशन तथा जियो-इन्फ़ॉर्मेटिक्स (Bhaskaracharya Institute For Space Applications and Geo-Informatics) यानी बाइसैग द्वारा एनसीसी का सॉफ़्टवेयर तैयार किया गया है।

इससे पहले राज्यपाल श्री आचार्य देवव्रत जी ने गांधीनगर स्थित राजभवन में आयोजित एक समारोह में एनसीसी कैडेट्स को सॉल्ट व सॉफ़्टवेयर भेंट किए थे।​

अब इस सॉल्ट व सॉफ़्टवेयर को लेकर 30 कैडेट्स मोटर साइकिल रैली के रूप में नई दिल्ली पहुंचेंगे तथा 28 जनवरी को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को यह सॉल्ट व सॉफ़्टवेयर भेंट करेंगे।

मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र पटेल ने गुरुवार सुबह गांधीनगर से दिल्ली जाने हेतु इस रैली को फ़्लैग ऑफ़ कर प्रस्थान कराया।

मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र पटेल ने बधाई देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के प्रेरणा तथा मार्गदर्शन में आत्मनिर्भर भारत ने सॉल्ट से सॉफ़्टवेयर तक सोलह कलाओं में विकास किया है, वहीं एनसीसी के युवा मोटर साइकिल रैली के रूप में जहाँ-जहाँ भी जाएंगे, वहाँ के युवाओं में नई चेतना, नई स्फूर्ति तथा नए उत्साह का संचार करेंगे।

मुख्यमंत्री ने एनसीसी छात्रों की देशभक्ति की सराहना करते हुए आशा व्यक्त की कि दांडी से निकली यह मोटर साइकिल रैली दिल्ली तक मार्गों पर एकता तथा अखंडता की भावना को सुदृढ़ बनाएगी।

इस अवसर पर शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव श्री एस. जे. हैदर, एनसीसी गुजरात के अतिरिक्त महानिदेशक मेजर जनरल श्री अरविंद कपूर सहित अन्य उच्चाधिकारी एवं एनसीसी के छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे।

Related posts

૧૮ ડિસેમ્બરે છોટુભાઇ પુરાણી વ્યાયામ કોલેજ ખાતે નર્મદા જિલ્લાની બંને બેઠકોની મત ગણતરી હાથ ધરાશે

aapnugujarat

૭૫ નપાની ચૂંટણી અંગેનું જાહેરનામું જારી કરી દેવાયું

aapnugujarat

દિયોદર લાયન્સ કલબના પ્રમુખ પ્રદીપ શાહે લીધી સરકારી હોસ્પિટલની મુલાકાત

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1