Aapnu Gujarat
खेल-कूद

भारतीय महिला क्रिकेटर हरमनप्रीत हुई कोरोना संक्रमित

भारतीय महिला टी-20 क्रिकेट टीम की कप्तान हरमन प्रीत कोरोना संक्रमित हो गयी हैं। उन्होंने हल्के लक्षण नजर आने पर टेस्ट करवाया था। हरमन पिछले दिनों दक्षिण अफ्रीकी टीम के साथ खेली गयी वन-डे सीरीज में हिस्सा लिया था, लेकिन पांचवें मैच में चोटिल होने के कारण सीरीज पूरी नहीं खेल पायी थी।

हरमन को चार दिनों से बुखार था और उन्हें हल्के लक्षण महसूस हो रहे थे। इसके बाद उन्होंने सोमवार को कोरोना की जांच करवाई और मंगलवार को उनका टेस्ट पॉजिटिव निकला। हालांकि वह अभी ठीक हैं और घर में ही खुद को क्वारंटीन किया हुआ है।

तीन क्रिकेटर भी कोरोना संक्रमित हुए

हाल ही में रायपुर में हुई रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में खेलने वाले सचिन तेंदुलर कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। सचिन के अलावा इरफान पठान, उनके भाई यूसुफ पठान और सुब्रमण्यम बद्रीनाथ भी संक्रमित हो चुके हैं। इरफान हाल ही में इंग्लैंड के साथ हुई वन-डे सीरीज के दौरान पार्थिव पटेल और आकाश चोपड़ा के साथ कमेंट्री कर रहे थे।

Related posts

आईपीएल में धोनी को खेलते हुए देखना शानदार होगा : सहवाग

editor

પર્થ ટેસ્ટ : ભારતની કારમી હાર થતા કરોડો ક્રિકેટ ચાહકો નિરાશ

aapnugujarat

धोनी स्वतंत्रता दिवस पर फहरा सकते हैं लेह में तिरंगा

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1