Aapnu Gujarat
खेल-कूद

धोनी स्वतंत्रता दिवस पर फहरा सकते हैं लेह में तिरंगा

पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लद्दाख के लेह में तिरंगा फहरा सकते है । भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट कर्नल की उपाधि पा चुके धोनी इस समय टेरिटोरियल आर्मी के साथ जम्मू-कश्मीर में ड्यूटी पर है । धोनी ने टेरिटोरियल आर्मी में काम करने के लिए क्रिकेट से दो महीने का आराम ले रखा है । उन्होंने ३० जुलाई को ड्यूटी संभाली थी और वे १५ अगस्त तक अपनी बटालियन के साथ लेह में रहेंगे । सेना के एक अधिकारी ने कहा, धोनी भारतीय सेना के ब्रैंड एंबेसडर है । वह अपनी यूनिट के सदस्यों को प्रेरित करने में लगे हुए है और अक्सर सैनिकों के साथ फुटबॉल और वॉलिबॉल खेल रहे है । वह कोर के साथ अभ्यास भी कर रहे है । वह १५ अगस्त तक घाटी में तब तक रहेंगे । हालांकि अधिकारी ने यह नहीं बताया कि धोनी १५ अगस्त को किस स्थान पर तिरंगा फहराएंगे । धोनी १०६ टेरिटोरियल आर्मी बटालियन पैरा कमांडो यूनिट में तैनात है । उनके बारे में ऐसी भी खबरें आई थीं कि उनकी तैनाती घाटी के अवंतीपोरा में हुई है । इस दौरान वह पेट्रोलिंग, गार्ड और पोस्ट की ड्यूटी भी करेंगे । बताया जा रहा था कि धोनी कुल १९ किलो वजन लेकर पेट्रोलिंग करेंगे । इसमें उनकी वर्दी, एके ४७ और सामान का वजन शामिल है । उल्लेखनीय है कि धोनी ने पहले ही बता दिया था कि वह वेस्ट इंडीज दौरे पर टीम के साथ नहीं जाएंगे ।

Related posts

धोनी के रिटायरमेंट पर बोले कुंबले, माही उचित विदाई के हकदार

aapnugujarat

महान फुटबॉलर पेले का निधन

aapnugujarat

Kapil Dev और कार्तिक खेलेंगे गोल्फ

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1