Aapnu Gujarat
अंतरराष्ट्रीय समाचार

अमेरिकी विदेश मंत्री ब्लिंकन कनाडा से खालिस्तान का मुद्दे पर करेंगे बात

अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन कनाडा के साथ वर्चुअल बैठक के दौरान खालिस्तान का मुद्दा उठाएंगे।अमेरिका के एक शीर्ष अधिकारी के अनुसार एंटनी ब्लिंकन कनाडा के अपने वर्चुअल दौरे में खालिस्तान का मुद्दा उठाएंगे। इस दौरान ब्लिंकन खालिस्तानी आंदोलन से निपटने के तरीकों पर भी चर्चा करेंगे।
मेक्सिको और कनाडा की वर्चुअल यात्रा के बारे में बताते हुए पश्चिमी गोलार्द्ध के लिए अमेरिका की कार्यकारी सचिव जूली जे जुंग ने बताया कि इस दौरान ब्लिंकन कई वैश्विक व क्षेत्रीय चुनौतियों से निपटने के विषय पर चर्चा भी करेंगे। उन्होंने बताया कि 2018 में कनाडा को आतंकी खतरों की रिपोर्ट ने चिंताएं बढ़ाई हैं। इसमें खालिस्तानी समर्थकों के आंदोलन की भी भूमिका है। ये आंदोलन भारत विरोधी गतिविधियों में भी लिप्त हैं। ब्लिंकेन की मैक्सिको और कनाडा की आभासी यात्रा की समीक्षा करते हुए, पश्चिमी गोलार्ध के अमेरिकी कार्यवाहक सहायक सचिव जूली जे चुंग ने गुरुवार को पुष्टि की कि शुक्रवार को बैठक के दौरान खालिस्तान का मुद्दा उठाया जाएगा।

Related posts

Bangladesh police kills 3 suspects trying to smuggle 15 Rohingya Muslim refugees to Malaysia

aapnugujarat

मिसाइल परीक्षणों को लेकर घिरा उ.कोरिया, ब्रिटेन, फ्रांस-जर्मनी ने किया विरोध

aapnugujarat

उ.कोरिया में भागने वाले कैदियों को सरेआम फांसी : रिपोर्ट

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1