Aapnu Gujarat
राष्ट्रीय

पीएम ने बिहार में किया 12 रेल परियोजनाओं का शुभारंभ

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बिहार में कोसी रेल महासेतु राष्ट्र को समर्पित किया और 12 रेल परियोजनाओं का शुभारंभ किया। इस अवसर पर रेल मंत्री पियूष गोयल भी मौजूद थे। रेल मंत्री ने कहा कि यह परियोजना न सिर्फ दो स्थानों को जोड़ेगी बल्कि राज्य के समग्र आर्थिक विकास के लिए बड़ा कारक साबित होगी। पीएम ने कहा, आज बिहार में रेल कनेक्टिविटी के क्षेत्र में नया इतिहास रचा गया है। कोसी महासेतु और किउल ब्रिज के साथ ही बिहार में रेल यातायात, रेलवे के बिजलीकरण, रेलवे में मेक इन इंडिया को बढ़ावा देने, नए रोज़गार पैदा करने वाले एक दर्जन प्रोजेक्ट्स का आज लोकार्पण और शुभारंभ हुआ है। पीएम ने कहा, करीब साढ़े आठ दशक पहले भूकंप की एक भीषण आपदा ने मिथिला और कोसी क्षेत्र को अलग-थलग कर दिया था। आज ये संयोग ही है कि कोरोना जैसी वैश्विक महामारी के बीच इन दोनों अंचलों को आपस में जोड़ा जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि अटल जी की सरकार जाने के बाद इस प्रोजेक्ट की रफ्तार कम हो गई। यदि दूसरी सरकार को बिहार के लोगों की फिक्र होती और जो लोग तब रेल मंत्री थे उन्हें अगर चिंता होती तो काम पहले ही हो जाता। लेकिन वो ऐसा करना नहीं चाहते थे, पीएम बोले कि अगर दृढ़ निश्चय हो और नीतीश जैसा साथी हो तो सबकुछ संभव है।

Related posts

રાહુલને શૈંપૂ લગાવો કે સાબૂ તે ઘોડો નહીં બને : ઉત્તરાખંડનાં મુખ્યમંત્રી ત્રિવેન્દ્રસિંહ રાવત

aapnugujarat

બિહારમાં નેતા-અધિકારી વિરુદ્ધ અપમાનજનક ટિપ્પણી કરનારા સામે થશે કાર્યવાહી

editor

મોદી મેજિક વચ્ચે ભાજપે હેટ્રીક લગાવી : ત્રણ એમસીડી પર પ્રચંડ જીત

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1