Aapnu Gujarat
अंतरराष्ट्रीय समाचार

जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे पीएम पद से दिया इस्तीफा

जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। स्‍वास्‍थ्‍य कारणों का हवाला देते हुए उन्होंने शुक्रवार को इसका औपचारिक रूप से ऐलान कर दिया है। बता दें कि शिंजो आबे पिछले कई दिनों से बीमार चल रहे हैं और इस दौरान उन्‍हें कई बार हॉस्पिटल में भर्ती कराना पड़ा है। खराब तबीयत के चलते शिंजो के इस फैसले की अटकलें पहले की लगाई जा रही थी। बताया जा रहा है कि पिछली बार जब आबे हॉस्पिटल गए थे तब वह करीब 7 घंटे तक वहां रहे थे। उनका कार्यकाल सितबंर 2021 तक है। बताते चलें कि बीते सोमवार को आबे ने अपने कार्यालय में 8 साल पूरे कर लिए। वह जापान के सबसे ज्‍यादा समय तक रहने वाले प्रधानमंत्री बन गए थे। 65 साल के आबे ने देश की अर्थव्‍यवस्‍था को फिर से पटरी पर लाने का वादा किया था। चीन के खतरे को देखते हुए आबे जापानी सेना को भी मजबूत करने में जुटे हुए थे। नेशनल ब्रोडकास्टर एनएचके ने एक सूत्र के हवाले से कहा, शिंजो आबे ने इस्तीफा देने का इरादा किया है क्योंकि उनकी सेहत खराब हो गई है और उन्हें चिंता है कि इससे देश में परेशानी होगी।

Related posts

पाकिस्तान को आतंकवाद पर सबक सिखाएंगे डॉनाल्ड ट्रंप

aapnugujarat

UK MPs elected Lindsay Hoyle as new Speaker of Parliament

aapnugujarat

पाकिस्तान में आतंकी हमले में 44 लोगों की मौत

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1