Aapnu Gujarat
खेल-कूद

भारत के खिलाफ मिलने वाले चैलेंज का बेसब्री से इंतजार : साउदी

भारतीय क्रिकेट टीम न्यूजीलैंड दौरे पर है। इस दौरे पर टीम इंडिया को पांच टी20 इंटरनेशनल मैच, तीन वनडे इंटरनेशनल मैच और दो टेस्ट मैच खेलने हैं। पांच मैचों की टी20 सीरीज का आगाज 24 जनवरी को होना है। इस सीरीज से पहले न्यूजीलैंड के सीनियर तेज गेंदबाज टिम साउदी ने कुछ अहम बातें कही हैं। साउदी ने कहा है कि टीम इंडिया के खिलाफ मिलने वाली चुनौती का उन्हें इंतजार है और खुद से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद भी है। साउदी को हालांकि न्यूजीलैंड के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खेले गए आखिरी टेस्ट की टीम से बाहर कर दिया गया था। उनकी जगह मैट हेनरी को प्लेइंग-11 में शामिल किया गया था। वो हालांकि इससे पहले टीम के चारों मैच में प्लेइंग-11 में शामिल थे जिस दौरान टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ दो मैचों की घरेलू सीरीज और ऑस्ट्रेलिया दौरे दो टेस्ट में टीम का हिस्सा रहे थे। साउदी ने कहा, ‘ये सामांजस्य बैठाने के बारे में है। जो हुआ सो हुआ और ये मेरे लिए निराशाजनक था। उन्होंने (हेनरी) इससे काफी कुछ सीखा होगा।
टीम के तत्कालीन कोच गैरी स्टीड ने कहा था हेनरी के पास साउदी से ज्यादा स्पीड है। भारत के खिलाफ शुक्रवार से शुरू हो रहे पांच मैचों की टी20 सीरीज में साउदी को उम्मीद है कि वो बॉलिंग अटैक की अगुवाई करेंगे। उन्होंने कहा कि सिडनी टेस्ट मैच में मौका नहीं मिलने से वो निराश थे। उन्होंने कहा, ये निराशाजनक है। जब आपको मौका नहीं मिलता है तो आपको अच्छा नहीं लगता। न्यूजीलैंड के लिए हर मैच खेलना मेरा सपना है और जब ऐसा नहीं होता तो निराशा होती है, लेकिन आपको फैसले का सम्मान करना पड़ता है और जैसे भी संभव हो टीम की मदद करनी होती है। साउदी पिछले साल न्यूजीलैंड के सभी 12 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले, जिनमें उन्होंने नौ में कप्तानी भी की क्योंकि नियमित कप्तान केन विलियमसन या तो चोटिल थे या फिर उन्हें आरम दिया गया था। उन्होंने कप्तानी के अनुभव के बारे में पूछे जाने पर कहा, ‘मुझे खेल के बारे में सोचना अच्छा लगाता है। इससे आप जो कर रहे है उससे ज्यादा सोच सकते है। मैं विलियमसन की भी मदद करने की कोशिश करता हूं।

Related posts

शाहिद अफरीदी ने कहा, वह उचित नहीं : मियांदाद

aapnugujarat

SA के खिलाफ पांडे और अय्यर को मिली India A की कप्‍तानी

aapnugujarat

पाकिस्तान ने बाबर आजम को नियुक्त किया टेस्ट कप्तान

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1