Aapnu Gujarat
शिक्षा

अब सीए में सीपीटी की जगह फाउंडेशन एक्जाम

सीए बनने के इच्छुक विद्यार्थियों के लिए द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्‌स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) की ओर से जून-२०१९ में अंतिम कॉमन प्रोफिसिएंशी टेस्ट लिया गया । अब दिसंबर २०१९ से सीए प्रारंभिक सीपीटी परीक्षा फाउंडेशन एक्जाम के नाम से ली जाएगी । इस वर्ष जून में जो विद्यार्थी सीपीटी में फेल हुए हैं, वैसे विद्यार्थी आगामी १६ अगस्त तक अपना रजिस्ट्रेशन फाउंडेशन एक्जाम में ऑनलाइन करा सकते है । इसके लिए आईसीएआई की वेबसाइट पर लिंक उपलब्ध है । आईसीएआई अहमदाबाद के उपाध्यक्ष फेनिल शाह ने बताया कि जुलाई २०१७ से सीए के तीनों स्तर के कोर्स और एक्जाम में बदलाव की घोषणा की जा चुकी है । ऐसे में सीपीटी में पंजीकरण कराने वालों को चार मौके दिए जा चुके है । इसके लिए इस वर्ष जून का अंतिम मौका था । सीपीटी में फैल होने वालों को अब अनिवार्य रुप से १६ अगस्त तक फाउंडेशन एक्जाम में रजिस्ट्रेशन कराना होगा । एक जुलाई से सीपीटी का नाम बदलकर फाउंडेशन एक्जाम कर दिया है । आईपीसीसी का नाम बदलकर इंटरमीडिएक एक्जाम और सीए फाइनल का सीए फाइनल एक्जाम किया गया है ।

Related posts

ગુજરાત યુનિ.માં ૧૯ ડિસેમ્બરથી બીજા સત્રની પરીક્ષા યોજાશે

aapnugujarat

IIT-कानपुर ने शुरु की हिंदु धार्मिक ग्रंथो की पढ़ाई

aapnugujarat

म्युनि स्कूल में ३ करोड़ खर्च से लगे आरओ प्लान्ट बंद पड़े हैं

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1