Aapnu Gujarat
ताजा खबरराष्ट्रीय

बाबरी केस : स्पेशल जज एसपी यादव का सुप्रीम कोर्ट ने बढ़ाया कार्यकाल

अयोध्या में विवादित ढांचा गिराने की साजिश के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने केस की सुनवाई कर रहे जज एसके यादव का कार्यकाल 9 महीने और बढ़ाने का दिया आदेश। कोर्ट ने कहा कि 6 महीने में सुनवाई पूरी करें और अब से 9 महीने के भीतर में अपना फैसला सुनाए। यूपी सरकार ने कहा कि जज का कार्यकाल बढ़ाया जा सकता है। 
सुप्रीम कोर्ट ने यूपी सरकार से पूछा था कि इस केस की सुनवाई कर रहे जज के सेवानिवृत्त होने पर क्या नियम और कानून हैं? किसी केस की सुनवाई कर रहे जज के सेवानिवृत्त होने पर क्या नियम और कानून हैं? साथ ही यह भी पूछा कि राज्‍य सरकार बताए कि जज एसके यादव के कार्यकाल को कैसे बढ़ाया जा सकता है और इसको लेकर कानूनी प्रावधान क्या हैं। 
इस केस की सुनवाई कर रहे सीबीआई जज एसके यादव को 30 सितंबर को सेवानिवृत्त होना है। इसलिए उन्‍होंने सुप्रीम कोर्ट को पत्र लिखकर मामले की सुनवाई पूरी करने के लिए 6 महीने का और समय मांगा था। इस पर सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई के दौरान कहा था कि यह बेहद जरूरी है कि सीबीआई जज एसके यादव मामले की सुनवाई पूरी करके फैसला सुनाएं। इस मामले में बीजेपी के वरिष्ठ नेता एलके आडवाणी, उमा भारती, मुरली मनोहर जोशी आरोपी है। अब कोर्ट ने अगले 9 महीने में मामले की सुनवाई पूरी कर फैसला सुनाने का निर्देश दिया है।

Related posts

भारत सरकार ने जारी की एडवाइजरी, तुर्की जाने वाले पर्यटक रहें सावधान

aapnugujarat

જેટના ૪૧૦ પાયલોટ સાત મહિનામાં નીકળી ચુક્યા છે

aapnugujarat

गिरिराज सिंह ने सीएम ममता की तुलना उत्तर कोरिया के नेता किम से की

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1