Aapnu Gujarat
अंतरराष्ट्रीय समाचार

ईरान में ‘सत्ता परिवर्तन’ नहीं चाह रहा अमेरिका : ट्रंप

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि अमेरिका ईरान के नेतृत्व को अपदस्थ करने की तरफ नहीं ढकेल रहा है बल्कि वह इसे परमाणु हथियार हासिल करने से रोकने के लिए दृढ़ संकल्पित है। ट्रंप ने कहा, हम लोग सत्ता परिवर्तन की तरफ नहीं देख रहे, हम ऐसा बिल्कुल नहीं चाह रहे। उनके पास परमाणु हथियार नहीं होना चाहिए। 
पिछले साल अमेरिका उस अंतरराष्ट्रीय समझौते से बाहर निकल गया था जिसका लक्ष्य ईरान के परमाणु कार्यक्रम पर रोक लगाना था। इसके बाद ट्रंप ने ईरान पर कई प्रतिबंध लगा दिए। ईरान ने पिछले सप्ताह कहा था कि 2015 के परमाणु समझौते में तय की गई यूरेनियम संवर्धन की 3.6 फीसदी की सीमा से ज्यादा यूरेनियम जमा किया है। ईरान के विदेश मंत्री मोहम्मद जावाद जरीफ ने सोमवार को चेतावनी देते हुए कहा था कि अमेरिका आग से खेल रहा है।

Related posts

યૂએઇ પાકિસ્તાનને ૩ બિલિયન ડોલરની મદદ કરશે

aapnugujarat

અમેરિકા ફરી ઇરાન પર પ્રતિબંધ લાદવાની તૈયારીમાં

editor

कैलाश मानसरोवर यात्रा पर गए 200 भारतीय यात्री फंसे

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1