Aapnu Gujarat
ब्लॉग

फोन के ज्यादा इस्तेमाल से सिर की हड्डियों में असामान्य विकास

स्मार्टफोन ने लोगों की जिंदगी कई मायनों में बदल दी है । कभी फायदे तो कभी नुकसान के साथ । विशेषज्ञ हमें स्मार्टफोन के कई नुकसान और फायदे गिनाकर इसके इस्तेमाल को लेकर हिदायतें भी देते रहते हैं और इसी क्रम में एक स्टडी सामने आई है जो काफी परेशान करने वाली । ऑस्ट्रेलिया के यूनिवर्सिटी ऑफ सनशाइन कोस्ट इन क्वींसलैंड के एक शोध से पता चला है कि लगातार फोन स्क्रीन देखने के कारण लोगों के सिर की हड्डियां असामान्य तरीके से बढ़ रही हैं जो कि सिंग जैसी हैं । यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने १८ से ३० साल की उम्र के लोगों में यह लक्षण पाए हैं । शोध के दौरान २०० से अधिक युवाओं के एक्स-रे कराए गए, जिसमें पाया गया कि उनकी सिर की हड्डियों में असामान्य वृद्धि हो रही है जिसे एंथेसोफाइट्‌स के नाम से भी जाना जाता है । शोध के नतीजों ने वैज्ञानिकों को हैरान कर दिया है । इस स्टडी को लीड करने वाले वैज्ञानिकों का कहना है कि असामान्य वृद्धि लंबे समय तक सिर की हड्डियों पर पड़ने वाला दबाव है, जब हम लंबे समय तक स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते हैं हमारा सिर आगे की तरफ झुका होता है । इसकी पुष्टि के लिए एमआरआई स्कैन और ब्लड टेस्ट कराए गए । जिससे यह तर्क खारिज हो गया कि हड्डियों की असामान्य वृद्धि जेनेटिक कारणों से हुई है यानी यह वृद्धि सीधे-सीधे नई तकनीक की देन है ।

Related posts

ડૉ. બાબાસાહેબ આંબેડકર : રાજકીય શક્તિ

aapnugujarat

ગુજરાત અડધુ પાણીમાં : રૂપાણી તંત્ર નિષ્ફળ સાબિત થયું

aapnugujarat

अकाली दल मिशन 2022 की सफलता को लेकर गंभीर

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1