Aapnu Gujarat
अंतरराष्ट्रीय समाचार

शरीफ ने भारत में अवैध तौर पर जमा किए करोड़ो रुपये : पाकिस्तान मीडिया रिपोर्ट में खुलासा

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ पर भारत में करोड़ो रुपये का काला धन जमा करने का आरोप लगा है । जिओ न्यूज के मुताबिक पाकिस्तान के नैशनल अकाउंटेबिलिटी ब्युरो ने एक स्थानीय मीडिया रिपोर्ट का संज्ञान लेते हुए पुरे मामले की जांच के आदेश दिए है । जिओ न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक नवाज शरीफ और अन्य ने भारत में कथित तौर पर ४.९ अरब डॉलर अवैध तौर पर जमा किए है । जिओ न्यूज ने एनएबी की तरफ से जारी बयान के हवाले से बताया है कि ब्यूरो के चेयरमैन ने मीडिया रिपोर्ट का संज्ञान लिया है । मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि इस घटना का वर्ल्ड बैंक के माइग्रेशन ऐंड रेमिटंस बुक २०१६ में भी जिक्र है । हालांकि मीडिया रिपोर्ट में इसका डिटेल नहीं दिया गया है । न्यूज रिपोर्ट में दावा किया गया है कि रकम को भारतीय वित्त मंत्रालय में जमा कराया गया, नतीजतन भारत का फॉरन एक्सचेंज रिजर्व बढ़ गया और पाकिस्तान को इससे काफी नुकसान झेलना पड़ा ।
बता दें कि नवाज शरीफ पर पहले से ही भ्रष्टाचार की वजह से ही पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें पहले पीएम पद के लिए अयोग्य घोषित किया और बाद में किसी भी सार्वजनिक पद के लिए जीवनभर के लिए अयोग्य घोषित कर दिया ।

Related posts

US ने स्वीकार किया कि शक्तिशाली जासूसी ड्रोन को गिराया, ईरान ने दिखाई जंग की तैयारी

aapnugujarat

મેક્સિકોમાં આઠની તીવ્રતાનો વિનાશક ભૂકંપ

aapnugujarat

पाकिस्तान में अब भुखमरी का खतरा

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1