Aapnu Gujarat
गुजरात

कांग्रेस के अध्यक्ष भरत सिंह सोलंकी ने दिया इस्तीफा : सूत्र

दिल्ली में कांग्रेस के ८४वें अधिवेशन के समापन के एक दिन बाद ही गुजरात में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भरत सिंह सोलंकी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है । सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक सोलंकी ने सोमवार सुबह कांग्रेस अध्यक्ष से मुलाकात के बाद अपना इस्तीफा सौंपा है । बताया जा रहा है कि सोलंकी गुजरात की राज्यसभा सीटों पर पार्टी की ओर से प्रत्याशी न बनाए जाने पर नाराज थे । इसी वजब से उन्होंने सोमवार को पार्टी अध्यक्ष को अपना इस्तीफा सौंप दिया । सोमवार सुबह ही भरत सिंह सोलंकी राज्यसभा के लिए चुने गए नवनिर्वाचित सांसदों नारानभाई राठवा और अमि याजनिक के साथ राहुल गांधी से मिलने पहुंचे थे । बताया जा रहा है कि इस बैठक के बाद ही सोलंकी ने राहुल गांधी को प्रदेश अध्यक्ष पद से अपना इस्तीफा सौंप दिया । हालांकि, अब तक पार्टी की ओर से इस संबंध में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है । गुजरात में कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष भरत सिंह सोलंकी राज्य में कांग्रेस के सबसे वरिष्ठ नेताओं में से एक माने जाते है । गुजरात के पूर्व सीएम माधव सिंह सोलंकी के पुत्र भरत सोलंकी पूर्व में युपीए की सरकार के दौरान ऊर्जा राज्यमंत्री भी रह चुके है । सोनिया गांधी और राहुल गांधी के सबसे करीबी लोगों में से एक माने जाने वाले सोलंकी उस कोर टीम के सदस्य रह चुके है, जिसके नेतृत्व में कांग्रेस को २०१७ में हुए विधानसभा चुनाव में ८० सीटों पर विजय मिली थी ।

Related posts

૨૬૦ કરોડના ઠગાઈ કેસમાં સીટની રચના

aapnugujarat

રાજ્યભરમાં સ્વાઈનફ્લુનો આતંક : ૨૭ દિ’માં ૨૫ મોત

aapnugujarat

બધા જૂના વાહનોમાં ગમે ત્યારે એચએસઆરપી નંખાવી શકાશેઃ વાહનવ્યહાર મંત્રી ફળદુ

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1