Aapnu Gujarat
गुजरात

बैंक डिटेल प्राप्त कर बायसेग के डायरेक्टर की पत्नी से धोखाधडी

बैंक द्वारा ग्राहको को अपनी बैंक डिटेल किसी को न देने के बारे में बार बार चेताने के बावजूद अभी भी ऐसे कई किस्से धोखाधडी के सामने आ रहे है । ऐसा ही एक मामला शहर के इन्फोसिटी विस्तार में दर्ज किया गया है । जिसमें धोखेबाज ने फोन कर महिला से बैंक डिटेल प्राप्त कर उसके खाते से ३७,९५९ रुपये उडा लिये । मिली जानकारी के अनुसार कोबा गांव स्थित मनोरम्य स्ट्रीट निवासी सुशीलासिंह तेजपालसिंह ने शिकायत दर्ज कराई है कि बुधवार सुबह उनके मोबाईल पर एक फोन आया था । फोन करने वाले शख्स ने अपनी पहचान आईसीआईसीआई बैंक कर्मचारी के तौर पर देकर सुशीलाबहन को बताया कि उनका बैंक अकाउन्ट उनके वहा हैं । उनका एटीएम कम डेबीट कार्ड बंध होने जा रहा है । इसलिए अगर वे उसे चालु रखना चाहते हैं तो उन्हे पासवर्ड और ओटीपी नंबर देना होगा । सुशीलाबहन फोन करनेवाले धोखाबाज के जांसे में आ गई और उसे पासवर्ड और ओटीपी दे दिया । उसके बाद कुछ मिनटो में उनके बैंक खाते से ३७,९५९ रुपये डेबिट हो गये । बैंक द्वारा रुपये डेबिट होने के जानकारी मेसेज द्वारा मिलने पर वह चौक गई । इसके बाद उन्होने इस संबंध में अपने साथ धोखाधडी होने के संबंध में इन्फोसीटी पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है । उल्लेखनिय है कि शिकायतकर्ता महिला सुशिलाबहन के पति बायसेग (भास्काराचार्य इन्स्टीट्युट ऒफ स्टेट स्पेश एप्लीकेशन एंड जीयो-इन्फोर्मेटीक्स) संस्था में डायरेकटर है ।

Related posts

ગુજરાતમાં ત્રણ દીવાદાંડીને પ્રવાસન હેતુથી વિકસાવવાનાં કામનું ખાતમુહુર્ત કરતા કેન્દ્રીય મંત્રીમાંડવિયા

aapnugujarat

રામોલમાં ગેંગવોરમાં એકની ક્રૂર હત્યા થતાં ભારે તંગદિલી

aapnugujarat

છોટાઉદેપુર ભાજપ દ્વારા સ્નેહ મિલન કાર્યક્રમ યોજાયો

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1