Aapnu Gujarat
अंतरराष्ट्रीय समाचार

ट्रंप के खिलाफ सबुत देने वाले को ६५ करोड़ देगा पॉर्न पब्लिशर

महाभियोग चलाने के लिए सबुत देनेवालो को १ करोड डॉलर यानी लगभग ६५ करोड रुपये इनाम देने का ऐलान किया है । वोशिंगटन पोस्ट पर रविवार को इससे जुडा एक विज्ञापन देखा गया है । ऐड में डॉनल्ड ट्रंप को अवैध रुप से चुना गया राष्ट्रपति बताया है, जो कि इलेक्टोरल कोलेज की पुरानी पद्धतियों की वजह से इस पद तक पहुंच गए है । विज्ञापन में कहा गया है, दोषी साबित करने के लिए दोष रहित सबुतो की जरुरत होगी । साथ ही सबुत देनेवाले शख्स को ६५ करोड रुपये इनाम देने की भी घोषणा की गई है । इसके बाद फ्लिंट ने वे वजहे बताई है जिसके कारण वह यह सोचते है कि ट्रंप को राष्ट्रपति पद से हटाना जाना चाहिए । इनमें प्रेजिडेंट ट्रंप के पूर्व एफबीआई निदेशक जेम्स कोमी को हटाने और पैरिस क्लाइमेंट चेंज समझौते से अमेरिका को बाहर करने जैसे फैसले शामिल है । फ्लिंट ने विज्ञापन में ट्रंप को देश के राष्ट्रपति के तौर पर मिली तमाम शक्तियों को संभालने के लिए भयानक रुप से अयोग्य बताया है । वोशिंगटन पोस्ट के मुताबिक, पोर्न मैगजीन हसलर की वजह से दुनियाभर में पहचाने जाने वाले फ्लिंट ने इससे पहले अपनी शोहरत का इस्तेमाल कर राजनीती में भी हाथ डालने की कोशिश की थी । फ्लिंट ने पिछले साल हुए राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रैटिक पार्टी की उम्मीदवार हिलरी क्लिंटन के लिए प्रचार किया था ।

Related posts

भारत को अमेरिका ने दिया नाटो देशों जैसा दर्जा : रिपोर्ट

aapnugujarat

पश्चिमी प्रशंत महासागर में भूकंप के झटके

aapnugujarat

अमेरिका के मिसिसिप्पी में फायरिंग, 6 की मौत

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1