Aapnu Gujarat
अंतरराष्ट्रीय समाचार

उत्तर कोरिया के मिसाइल कार्यक्रम में सिक की भूमिका

उत्तर कोरिया के तेजी से बढ़ते मिसाइल प्रोग्राम के पीछे छिपे मास्टरमाइंड की पहचान का खुलासा हो गया हैं । अधेड़ उम्र का यह साइंटिस्ट साल २०१२ में अंतरिक्ष में सैटलाइट लॉन्च करने के बाद से ही तानाशाह किम जोंग उन का करीबी बन गया था । उत्तर कोरिया के अंतरमहाद्वीपीय मिसाइलों के तेजी से विकसित होने के पीछे किम जोंग सिक का दिमाग हैं । टेक्निकल एक्सपर्ट माने जाने वाले सिक के पास २० साल से भी ज्यादा समय का अनुभव हैं । मिली जानकारी के अनुसार किम जोंग सिक ने दिसम्बर २०१२ में उन्हा-३ रोकेट सफलतापूर्वक लॉन्ग किया था और तभी किम जोंग उन का ध्यान सिक पर गया था । सिक को उत्तर कोरिया के सर्वोच्च सम्मान किम जोंग उन का ध्यान सिक पर गया था । सिक को उत्तर कोरिया के सर्वोच्च सम्मान किम जोंग इल से भी सम्मानित किया जा चुका हैं और अब वह देश के एम्युनिशन इंडस्ट्री विभाग के प्रमुख भी हैं ।दक्षिण कोरिया के खुफिया विभाग की चेतावनी जारी की है कि जल्द ही उत्तर कोरिया अंतरमहाद्वीपीय मिसाइल लॉन्च करने जा रहा हैं । ३८ नोर्थ वॉचडॉग के साथ काम करने वाले माइकल मैडन ने रॉकेट साइंटिस्ट सिक को उत्तरी कोरिया के मिसाइल के पीछे का सबसे मुख्य व्यक्ति बताया हैं । मैडन ने कहा कि वह बेहद महत्वपूर्ण हैं । इस मिसाइल टेस्ट्‌स और रक्षा क्षेत्र से जुडे सभी अहम फैसलों के पीछे वह सबसे प्रमुख शख्स हैं । दिसम्बर २०१२ में उन्हा ३ स्पेस रोकेट के सफल लोन्च की वजह से आज वह पद पर पहुंचे हैं । उन्होंने इस लॉन्च में आने वाली तकनीकी दिक्कतों को दूर किया और इसे सफल बनाया था । उन्होंने अप्रैल २०१२ तक लॉन्च की कोशिश की थी लेकिन हर बार लॉन्चिंग के १० सेंकड के अंदर ही यह असफळ हो जाता था । दिसम्बर में सिक की वजह से इस परेशानी से निजात मिली ।

Related posts

इराक के दियाला प्रांत में हवाई हमला, 2 IS आतंकी ढेर

aapnugujarat

Taliban attack against pro-govt forces kills atleast 25 in northern province of Baghlan : Afghanistan

aapnugujarat

Tehrik-e-Taliban Pakistan (TTP) terror group’s leader Noor Wali Mehsud designated as global terrorist by UN

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1