Aapnu Gujarat
गुजरात

शहर में मोनसून पहले बनी हुई फूटपाथ दब गई हैं

शहर में लगातार हो रही बारिश के कारण रास्ते जगह-जगह खराब हालत में देखने को मिल रहा है । रस्ता पर ट्राफिक और पानी जमा होने के कारण राहगीर फूटपाथ का उपयोग करते है । लेकिन प्रशासन की लापरवाही और निम्न कामकाज के कारण कई क्षेत्रों की फूटपाथ दब जाने से राहगीरों को अब ट्राफिकवाला रास्ते पर चलने का समय आ गया है ।
शहर के सेटेलाइट रोड, माणेकबाग, गुजरात यूनिवर्सिटी, अंजली, सेप्ट जैसे क्षेत्रों में फूटपाथ पर से पेवर ब्लोक निकलने के अलावा गड्ढे हो गये है । सेटेलाइट रोड पर इसरो से स्टार बाजार के रास्ते अभी तो महीने पहले लाखों के खर्च से बनायी गई फूटपाथ एक से तीन फीट दब जाने से प्रशासन की पोल खुल गई थी । एक वर्ष की म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन के साथ किया गया कॉन्ट्रैक्ट की शर्त के अनुसार फूटपाथ की गैरन्टी होती है लेकिन एक वर्ष की गैरन्टी की पोल सिर्फ एक महीने में ही खुल गई है । टोरन्ट पावर द्वारा १३२ केवी के केबल वर्क का काम गर्मी के सिजन के दौरान शुरू किया गया था श्यामल से इसरो तक के इस रास्ते पर खुदाई काम किया गया था । कॉन्ट्राक्टर द्वारा फूटपाथ का काम अंधाधुंध तरीके से शुरू किया गया था । इस बारे में अहमदाबाद म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन के न्यू वेस्ट जोन के सिटी इंजीनियर हरपालसिंह झाला ने बताया है कि बारिश के कारण केबल का खुदाईकाम होने के बाद भी भरने के बावजूद भी बेज सेटल नहीं हुआ है, जिसके कारण फूटपाथ दब गया है, लेकिन करीब १० लाख रुपये के खर्च से बनी हुई यह फूटपाथ फिर कॉन्ट्राक्टर के पास निःशुल्क बनाया जाएगा ।

Related posts

जो समाज दिव्यांग के प्रति संवेदनशील नहीं है वह पूरा समाज दिव्यांग है : मुख्यमंत्री विजय रुपाणी

aapnugujarat

રાજ્યભરમાં હિટવેવની ચેતવણી જારી કરાઈ

aapnugujarat

ગુજરાત – મધ્ય પ્રદેશને જોડતો N.H. ૫૬ હાઈ-વે પર મસમોટા ભુવા : તંત્ર નિંદ્રાધીન

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1