Aapnu Gujarat
राष्ट्रीय

जातीय जनगणना पर CM नीतीश का बड़ा बयान : विधानसभा उपचुनाव के बाद लेंगे फैसला

बिहार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक बार फिर जातीय जनगणना को बेहद जरूरी बताया और कहा कि अभी वह इसपर अपनी तरफ से ऐलान करना उचित नहीं समझते हैं, विधानसभा उप चुनाव के बाद सर्वदलीय बैठक में इस पर सर्वसम्मति से निर्णय लिया जाएगा। नीतीश कुमार ने सोमवार को ‘जनता के दरबार में मुख्यमंत्री’ कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बातचीत में कहा कि जातीय जनगणना बेहद जरूरी है और यदि केंद्र सरकार यह काम कराती तो बहुत अच्छा होता। उन्होंने कहा कि इस मामले में बिहार के अंदर जो कराना होगा वह सर्वदलीय बैठक बुलाकर सबकी सहमति से निर्णय लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि अभी वह अपनी तरफ से इसपर ऐलान करना उचित नहीं समझते हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस पर सर्वसम्मति रहेगी तो सब बढ़िया से मदद करेंगे और मार्गदर्शन देंगे। उन्होंने कहा कि बिहार में जब भी यह काम होगा तो बहुत ही अच्छे ढंग से किया जाएगा।

Related posts

मायावती के भाई आनंद कुमार का नोएडा में बेनामी प्लॉट जब्त हुआ

aapnugujarat

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला बोले- संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में सुधार में और देरी नहीं की जा सकती

aapnugujarat

दिल्ली में कोरोना संकट जारी

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1