Aapnu Gujarat
अंतरराष्ट्रीय समाचार

ट्रंप पर यौन शोषण का आरोप

अमेरिका में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के चुनावी कैंपेन को उस समय बड़ा झटका लगा जब एक पूर्व मॉडल ने उन पर यौन शोषण का आरोप लगा दिया। मॉडल एमी डोरिस ने आरोप लगाया है कि 23 साल पहले ओपन टेनिस चैंपियनशिप के दौरान ट्रंप ने उनके साथ जोर जबरदस्ती की थी। हालांकि ट्रंप ने इन आरोपों का खंडन किया है। उनके वकीलों ने दावा किया है कि तीन नवंबर को होने वाले राष्ट्रपति चुनाव से पहले उनकी छवि खराब करने के लिए इस तरह का आरोप लगाया गया है। डोरिस का कहना है कि उस वक्त उनके पुरूष मित्र रहे जेसन बिन ने उन्हें ट्रंप से मिलाया था। एक अखबार को दिए इंटरव्यू में डोरिस ने आरोप लगाया कि मैच के दौरान वीआईपी बॉक्स में ट्रंप ने उन्हें बहुत मजबूती से जकड़ लिया और जबरन किस किया। उन्होंने कहा कि जब वह ट्रंप को हटाने की कोशिश करने लगी तो उन्होंने मुझे और मजबूती से पकड़ लिया। ट्रंप के वकीलों ने इस आरोप का सिरे से खंडन किया है और कहा है कि यह एक साजिश है जिसके तहत राष्ट्रपति की छवि खराब करने की कोशिश की जा रही है । वकील ने आगे कहा कि कि राष्ट्रपति ने कभी भी गलत तरीके से व्यवहार नहीं किया। उन्होंने कहा कि अगर ऐसा हुआ होता तो वीआईपी बॉक्स में मौजूद लोगों ने यह देखा होता। वहीं, उस वक्त एमी के बॉयफ्रेंड रहे जेसन बिन ने इस पर कोई टिप्पणी नहीं की है।

Related posts

PAK में शाहबाज दे सकते हैं इस्तीफा:3 नए विकल्पों पर चर्चा, नेशनल या टेक्नोक्रेट सरकार नहीं बनी तो फौजी हुकूमत आएगी

aapnugujarat

નોર્થ કોરિયાને ટ્રમ્પની વધુ એક ચેતવણીઃ યુદ્ધના ભયાનક પરિણામની કલ્પના પણ નહીં કરી શકો

aapnugujarat

संयुक्त राष्ट्र ने 21 मई को अंतरराष्ट्रीय चाय दिवस किया घोषित

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1