Aapnu Gujarat
गुजरात

जापान के पीएम १३-१४ सितम्बर के दौरान गुजरात की मुलाकात पर

चीन के राष्ट्रपति की गुजरात- अहमदाबाद की मुलाकात के बाद अब आगामी १३ तारीख और १४ सितम्बर के दौरान जापान के प्रधानमंत्री शिन्जो अबे अहमदाबाद-गुजरात की दो दिवसीय मुलाकात पर आ रहे है । वह वस्त्रापुर की फाईवस्टार होटल में ठहरेंगे, तब उनके साथ देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी शामिल होंगे । दोनों देशों के प्रधानमंत्री शहर के साबरमती गांधी आश्रम की मुलाकात लेकर सर्वधर्म प्रार्थना में हिस्सा लेंगे । दोनों प्रधानमंत्रियों की मुलाकात को लेकर प्रशासन द्वारा अभी से ही तैयारियां शुरू की गई है । विशेष करके सुरक्षा के सभी पहलों को फुलप्रूफ करने का आयोजन हो रहा है ।जापान के प्रधानमंत्री विशेष करके बुलेट ट्रेन के प्रोजेक्ट और साणंद में जापानीज इन्डस्ट्रीयल पार्क के उद्‌घाटन के लिए गुजरात -अहमदाबाद की दो दिन की मुलाकात पर आ रहे है । यह मुलाकात के दौरान वह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ यहां कई मुद्दे पर विचार-विमर्श किया जाएगा । जापान के प्रधानमंत्री जापान से सीधा गुजरात आयेंगे और दो दिन की उनकी मुलाकात और कार्यक्रम के बाद वह यहां से सीधा जापान जाने के लिए रवाना होंगे । वह देश की राजधानी दिल्ली की मुलाकात लिए बिना ही वापस जाए ऐसी संभावना है । यदि ऐसा होगा तो पहलीबार कोई अन्य देश के प्रधानमंत्री देश की राजधानी दिल्ली की मुलाकात सिवाय वापस जायेंगे ।जापान के प्रधानमंत्री शिन्जो अबे और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी १३ सितम्बर को अहमदाबाद एयरपोर्ट पहुंचेंगे । उसके बाद वह शाम को साबरमती गांधीआश्रम में सर्वधर्म प्रार्थना सभा में उपस्थित होंगे । इसके बाद जापान के प्रधानमंत्री वस्त्रापुर की वर्तमान होटल में ठहरेंगे । १४ तारीख को सुबह में जापान के प्रधानमंत्री साबरमती रेलवे स्टेशन पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की उपस्थिति में एक लाख करोड़ के खर्च से तैयार हो रहा बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट के शिलान्यास का उद्‌घाटन करेंगे । इसके बाद दोनों प्रधानमंत्री गांधीनगर महात्मा मंदिर पहुंचेंगे ।

 

Related posts

મોદી હાર્દિક પટેલ સામે ચૂંટણી લડી બતાવે તો હું રાજકારણ છોડી દઉં : જીજ્ઞેશ મેવાણી

aapnugujarat

सूरत में ह्यूमन ट्रैफिकिंग रैकेट का पर्दाफाश

editor

ગૃહરાજ્ય મંત્રી પ્રદીપસિંહે સંભાળ્યો ચાર્જ

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1