Aapnu Gujarat
अंतरराष्ट्रीय समाचारखेल-कूद

महान स्पिनर शेन वॉर्न को हमेशा रहा इस बात का मलाल

महान स्पिनर (Shane Warne) और महान बल्लेबाज (Sachin Tendulkar) के बीच मैदान पर हमेशा तगड़ा मुकाबला देखने को मिला. इन दोनों के बीच अकसर हकीकतिन ही ऑस्ट्रेलियाई कद्दावर पर वजनी पड़े. ऑस्ट्रेलिया का 1998 में किया गया हिंदुस्तान(AUS Tour Of India 1998) दौरा वॉर्न की जिंदगी पलटने वाला था. उन्होंने यहीं माना था कि हकीकतिन स्वप्नों में भी उनकी बॉलिंग पर छक्के उड़ाते हैं. आज जब उनका मृत्यु हो गया तो उस मैच की याद आ गई, जिसमें वॉर्न ( News) की गेंद

पर हकीकतिन को जीवनदान मिला …

महान स्पिनर (Shane Warne) और महान बल्लेबाज (Sachin Tendulkar) के बीच मैदान पर हमेशा तगड़ा मुकाबला देखने को मिला. इन दोनों के बीच अकसर हकीकतिन ही ऑस्ट्रेलियाई कद्दावर पर वजनी पड़े. ऑस्ट्रेलिया का 1998 में किया गया हिंदुस्तान (AUS Tour Of India 1998) दौरा वॉर्न की जिंदगी पलटने वाला था. उन्होंने यहीं माना था कि हकीकतिन स्वप्नों में भी उनकी बॉलिंग पर छक्के उड़ाते हैं. आज जब उनका मृत्यु हो गया तो उस मैच की याद आ गई, जिसमें वॉर्न ( News) की गेंद

पर हकीकतिन को जीवनदान मिला था और इसका मलाल महान लेग स्पिनर को सालों रहा.2020 में सोशल मीडिया पर चल रहे एक वीडियो पर वॉर्न ने इस बारे में कॉमेंट किया था. इस वीडियो में वॉर्न ने हकीकतिन के विरूद्ध LBW की अपील की थी जिसे अंपायर वेकंटराघवन ने नकार दिया था. और दूसरी ओर वॉर्न को अब भी लगता था कि हकीकतिन आउट थे. यह वीडियो हिंदुस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच 6-10 मार्च 1998 को चेन्नै में खेले गए टेस्ट मैच का है. हिंदुस्तान की दूसरी पारी चल रही थी. हकीकतिन अभी क्रीज पर आए ही थे.नवजोत सिंह सिद्धू 64 रन बनाकर पविलियन लौटे थे. हिंदुस्तान की पहली पारी 257 रनों पर सिमटी थी और ऑस्ट्रेलिया ने 328 रन बनाए थे. ऐसे में हिंदुस्तान को दूसरी पारी में बड़ा स्कोर बनाना जरूरी था. वॉर्न ने लेग स्पिन की गेंद फॉरवर्ड डिफेंस खेल रहे हकीकतिन के पैड से लगी. वॉर्न ने LBW की जोरदार अपील की. लेकिन अंपायर ने नॉट आउट दिया. हकीकतिन ने नाबाद 155 रन बनाए और हिंदुस्तान ने चार विकेट पर 418 रन बनाए और

ऑस्ट्रेलिया को दूसरी पारी में 168 रन पर ऑउट कर मैच 179 रन से जीत लिया. वॉर्न ने इस वीडियो को रिट्विटर हैंडल से लिखा है और लिखा, क्या आप सीरियस हैं? कम ऑन।।। यह आउट कैसे नहीं है. वॉर्न ने अपनी बात के साथ कुछ स्माइली भी शेयर किए हैं. वीडियो को ध्यान से देखें तो मामला करीबी लगता है. वॉर्न की लेग स्पिन लेग स्टंप के बाहर पिच हुई नजर आती है, ऐसे में नियम मुताबिक बल्लेबाज को आउट नहीं दिया जा सकता था.

Related posts

पीकेएल : यू मुम्बा ने यूपी योद्धा को 39-36 से हराया

aapnugujarat

If Pakistan fails to complete action plan by Oct. 2019, it will be blacklisted : FATF

aapnugujarat

Multiple UFO lights appear in Arizona

Dimple

Leave a Comment

UA-96247877-1