Aapnu Gujarat
ताजा खबरराष्ट्रीय

अदालत की अवमानना मामले में माल्या पर सुनवाई १४ को

भारत के भगोड़े कारोबारी विजय माल्या के अदालत की अवमानना मामले में सुप्रीम कोर्ट में सोमवार को एक बार फिर से सुनवाई टल गई हैं । गृह मंत्रालय की तरफ से सोमवार को किसी भी वकील के पेश नहीं होने के कारण मामले की सुनवाई नहीं हो सकी । माल्या पर अदालत की अवमानना का आरोप है । अब इस मामले की अगली सुनवाई १४ जुलाई से होगी । कोर्ट ने ९ मई को माल्या को कोर्ट की आज्ञा की अवमानना का दोषी पाया था । माल्या ने कोर्ट के आदेश के विरुद्ध अपने बच्चों के अकाउंट में ४० मिलियन डोलर ट्रांसफर किए थे । कोर्ट ने माल्या को यह भी आदेश दिया था कि वह १० जुलाई को कोर्ट मंे प्रस्तुत हों । माल्या एक साल से यूके में हैं । वहां लंदन की अदालत में उसके प्रत्यर्पण मामले की सुनवाई चल रही हैं । हाल ही में माल्या ने भारत नहीं लौटने को लेकर अपना पक्ष रखते हुए कहा था कि भारत के जेलों की हालत बेहद खराब हैं । भारत ने ब्रिटेन से निवेदन किया है कि माल्या के प्रत्यर्पण की प्रक्रिया जल्द से जल्द शुरु की जाए । पिछले दिनों जी २० सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ब्रिटेन की पीएम टेरीजा में से इस संबंध में बात भी की थी । विजय माल्या की किंगफिशर एयरलाइन भारत के १३ बैकों की ९००० करोड़ रुपये की लोन डिफॉल्टर हैं ।

Related posts

મોદી સરકારની ખેડૂતોને ક્રિસમસ ભેટ : દર મહિને ચૂકવશે સેલેરીે

aapnugujarat

देश के शहरों से हटेगा १३० करोड़ टन कचरे का बोझ

aapnugujarat

૧.૩૦ લાખ લોકોએ બાબા બર્ફાનીનાં દર્શન કર્યાં

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1