Aapnu Gujarat
व्यापार

रतन टाटा ने हेल्थकेयर स्टार्टअप आईक्योर में किया निवेश

हेल्थकेयर सर्विसेज स्टार्टअप आईक्योर ने मंगलवार को कहा कि दिग्गज उद्योगपति और टाटा संस के पूर्व चेयरमैन रतन टाटा ने कंपनी में निवेश किया है। कंपनी ने निवेश की रकम के बारे में जानकारी नहीं दी। आईक्योर क्लिनिक्स, डिजिटल टेक्नोलॉजीज और प्रशिक्षित फ्रंटलाइन स्वास्थ्य कर्मियों के जरिये प्राइमरी हेल्थकेयर सर्विसेज प्रदान करती है। कंपनी ने कहा कि नए फंड से वह देशभर में और ग्लोबल लेवल पर तेजी से अपना कारोबार बढ़ाना चाहती है। टाटा के निवेश के बारे में आईक्योर के फाउंडर और CEO सुजय सांत्रा ने कहा कि हमें खुशी है कि रतन टाटा ने निवेश के बारे में सोचा है। हम अत्यधिक सम्मान और प्रोत्साहन महसूस करते हैं। अभी तक आईक्योर ने देश के 7 राज्यों में 11 लाख से ज्यादा लोगों को प्राइमरी हेल्थकेयर सर्विसेज दी है। कंपनी अगले 5 साल में 1 करोड़ से ज्यादा ग्राहकों तक अपनी सेवा पहुंचाना चाहती है। कंपनी ने बताया कि प्राइमरी हेल्थकेयर सर्विसेज देने में उसे एक्सेसेबिलिटी, अफॉर्डेबिलिटी, अवेलेबिलिटी और अवेयरनेस जैसी चुनौतियों का सामना करना पड़ता है।

Related posts

कतर एयरवेज वर्ष २०२२ की बस्ट एयरलाइंस घोषित

aapnugujarat

अब एलआईसी की सेवा के लिए भी आधार जरूरी

aapnugujarat

ગ્રામીણ વપરાશમાં હાલ તરત વધારો નહીં થાય તેવા સંકેતો : બજેટમાં જાહેર પગલાની અસર હાલ તરત નહીં થાય

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1