Aapnu Gujarat
व्यापार

एयरटेल को 15,933 करोड़ रुपए का नुकसान

दूरसंचार सेवायें प्रदान करने वाली देश की प्रमुख निजी कंपनी भारती एयरटेल को चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 15933 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में उसे 2866 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ था। कंपनी ने आज निदेशक मंडल की बैठक के बाद यहां जारी वित्तीय लेखा जोखा में कहा कि जून 2020 में समाप्त इस तिमाही में उसे 15933करोड़ रुपये का घाटा हुआ है जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में यह राशि 2866 करोड़ रुपये रही थी। इस तरह उसका घाटा 456 प्रतिशत बढ़ा है। हालांकि कंपनी को इस तिमाही में कुल राजस्व 23939 करोड़ रुपये रहा जो जून 2019 में समाप्त तिमाही में उसके कुल 20736 करोड रुपये के राजस्व की तुलना में 15.4 प्रतिशत अधिक है। जून 2020 में कंपनी के देश में ग्राहकों की संख्या1.3 प्रतिशत घटकर 30.56 करोड़ पर आ गयी जबकि जून 2019 में यह संख्या 30.97 करोड़ रही थी।

Related posts

૨૦૨૦ સુધીમાં આયુષ ઈન્ડસ્ટ્રીઝમાં ૨.૬ કરોડ નોકરીઓ : સુરેશ પ્રભુ

aapnugujarat

China lets Yuan currency to drop to 7.1468 against US Dollar, to an 11-year low

aapnugujarat

કંપની એક્ટ હેઠળ ફાઇલિંગ માટે આધાર નંબર ફરજિયાત કરાશે

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1