Aapnu Gujarat
शिक्षा

JNU में छात्र पढाई करने नहीं आते : स्वामी

जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय में फीस बढ़ोतरी और नए हॉस्टल नियमों को लेकर मचा बवाल अभी शांत होता नहीं दिख रहा है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सांसद सुब्रमण्‍यम स्वामी ने अब इस पूरे मामले पर अपना बयान दिया है। सुब्रमण्‍यम स्वामी ने कहा कि ये छात्र यहां पढ़ाई करने कभी नहीं आते…इन सभी को डिग्री आसानी से मिल जाती है…थिसिस लिख कर वो पीएचईडी भी कर जाते हैं….मेरा ये शुरू से कहना रहा है कि जेएनयू में कैंसर जड़ों तक पहुंच चुका है इसकी सर्जरी जरूरी है…इसका मतबल यह है कि यूनिवर्सिटी को बंद किया जाए और इसे साफ किया जाए…और फिर विश्वविद्यालय की फीस को दिल्ली यूनिवर्सिटी या दूसरे अन्य विश्वविद्यालयों की तरह किया जाए।
आपको याद दिला दें कि जेएनयू के मुद्दे पर सुब्रमण्‍यम स्वामी ने कुछ दिनों पहले भी अपने एक बयान में कहा था कि 35 साल वाले भी अभी तक बैचलर की डिग्री ले रहे हैं…JNU के हॉस्टल सरकार द्वारा बहुत ज्यादा रियायती होते हैं। इसके अलावा JNU को वित्त मिलता है वो देश की अन्य किसी यूनिवर्सिटी से अधिक होता है इसके बावजूद सबसे ज्यादा राजद्रोही तैयार करता है। हमें हर एक छात्र का बायोडाटा निकालकर JNU को बंद करना चाहिए और सभी की जानकरी जुटाना चाहिए कि कौन यहां शोध या पढ़ाई कर रहा है?

Related posts

गुजकेट की परीक्षा शांतिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुई

aapnugujarat

સીએ વિદ્યાર્થી માટે શહેરમાં ઇન્ટરનેશનલ કોન્ફરન્સ થશે

aapnugujarat

ધોરણ-૧૦ બોર્ડ પરીક્ષાનુ રિઝલ્ટ ૬૬.૯૭ ટકા રહ્યું

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1