Aapnu Gujarat
व्यापार

एयर एशिया इंडिया शुरू करेगी कई उड़ानें

विमानन कंपनी एयर एशिया इंडिया अहमदाबाद-बेंगलुरु मार्ग पर दैनिक उड़ान शुरू करेगी । साथ ही एयरलाइन माह के अंत तक गुजरात की वाणिज्यिक राजधानी को दिल्ली, गोवा और हैदराबाद जैसे अन्य प्रमुख गंतव्यों से जोड़ने के लिए विभिन्न उड़ानें शुरू करेगी । । कंपनी के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी । एयर एशिया इंडिया २२ नवंबर को अहमदाबाद-बेंगलुरु मार्ग पर सेवा शुरू करेगी । इसके साथ अहमदाबाद एयरलाइन के नेटवर्क में २१वां गंतव्य होगा । एयरलाइन के मुख्य परिचालन अधिकारी संजय कुमार ने कहा, हम जल्दी ही अहमदाबाद-दिल्ली मार्ग पर विमान सेवा शुरू करेंगे । इसमें उड़ानों की संख्या रोजाना तीन होगी । साथ ही हम अहमदाबाद-बेंगलरु मार्ग पर सेवा बढ़ाकर रोजाना दो बार करेंगे । उन्होंने कहा कि एयरलाइन अहमदाबाद मार्ग पर परिचालन का विस्तार कर रही है । इसके तहत अहमदाबाद-गोवा और अहमदाबाद-हैदराबाद मागोर्ं पर उड़ानें शुरू की जाएंगी । एयर एशिया इंडिया, टाटा संस लि. और मलेशया की एयर एशिया बेरहाद का संयुक्त उद्यम है । कुमार ने कहा, हमारी २०२० तक कुछ और गंतव्यों को जोड़ने की योजना है । एयरलाइन के पास १० अक्टूबर तक कुल २० विमानों का बेड़ा था । उसके बाद से उसने चार विमान जोड़े हैं । उन्होंने कहा, फिलहाल हमारे बेड़े में विमानों की संख्या २४ है और हम साल के अंत तक पांच और विमान शामिल करेंगे ।

Related posts

Jio के टैरिफ बढ़ाने सेग्राहकों को लगेगा झटका

aapnugujarat

કેન્દ્ર સરકારે અનિસ્ટેડ કંપનીઓના શેરો પણ ડિમેટ સ્વરૂપમાં ફેરવી નાંખવા ચક્રો ગતિમાન કર્યા

aapnugujarat

South Eastern Coalfields BoD passes resolution of 25% salary cut

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1