Aapnu Gujarat
गुजरात

सूरत में अवैध कॉल सेंटर का पर्दाफाश

सूरत के वेसु में फ्रेंडशिप के नाम पर चलता अवैध कॉल सेंटर पर पुलिस द्वारा मंगलवार को छापेमारी की गई और सात युवती सहित २० आरोपियों को गिरफ्तार किया गया । अमरोली के रत्न कलाकार द्वारा यह कॉल सेंटर की युवती द्वारा की गई धोखाधड़ी बाद उसने क्राइम ब्रांच में ५.७२ लाख रुपये की धोखाधड़ी की दर्ज कराई गई शिकायत बाद पुलिस ने जांच करने के बाद यह अवैध कॉल सेंटर का पर्दाफाश किया । पुलिस द्वारा छापेमारी करके स्थल से लेपटोप, मोबाइल फोन, कंप्यूटर सहित का मालसामान जब्त किया गया । इस बारे में मिली जानकारी के अनुसार, अमरोली के रत्न कलाकार गौतम जोषी पर एक युवती का कॉल आया और कहा कि, फ्रेंडशिप क्लब से बोल रही हूं इसके बाद मीठी-मीठी बातें करके रत्न कलाकार युवक को फ्रेंडशिप करने की बात की थी और इसके लिए रजिस्ट्रेशन के १९०० रुपये की मांग की थी । युवती की बात में आ गये रत्न कलाकार गौतम जोषी ने १९०० रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर कर दिया था । यह रूपये देने के बाद मैंबरशिप लेने के लिए २१ हजार रुपये की मांग की थी, जिसमें गर्ल्स चेटिंग इसके अलावा खुद बात हो सकेगी ऐसी स्कीम देकर इसके से २१ हजार की रकम पवन नाम के व्यक्ति के खाते में भेज दिया । इसके बाद राधिका नाम की युवती ने रत्न कलाकार को खुद की सेफ्टी के लिए बात करके इसके से १ लाख रुपये की मांग की थी । हालांकि इसके पास ४० हजार रुपये की सुविधा थी । इसी वजह से ४० हजार रुपये की रकम गांधीनगर में आंगडिया पीढ़ी में राधिका को भेज दिया । ऐसा कहकर मीटिंग के नाम पर इसके अलावा होटल में बुकिंग के नाम पर राधिका, कविता, ज्योति और उमेश ने रत्न कलाकार युवक से कुल ५.७२ लाख रुपये की रकम वसूल कर ली । आखिर में ठगे गये युवक द्वारा क्राइम में शिकायत की गई थी । जिसके आधार पर पुलिस ने मोबाइल पर बात करने वाले आकाश, राधिका, अभय रायचंद्र, पवन, ज्योति, कविता और उमेश नाम के धोखेबाजों के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया था ।

Related posts

બોડેલીમાં ટ્રાફિક પોલીસ દ્વારા લોકોને નિયમ પાળવા સમજાવાયા

aapnugujarat

एसजी हाईवे पर ट्रकचालक की लापरवाही से महिला की घटनास्थल पर ही मौत

aapnugujarat

સુરતમાં વિદ્યાર્થી પર ચપ્પાથી હુમલો

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1