Aapnu Gujarat
गुजरात

एसजी हाईवे पर ट्रकचालक की लापरवाही से महिला की घटनास्थल पर ही मौत

हाईवे पर वाहन चलाते समय रात को वाहन में साइड लाइट, लाइट चालु होना जरूरी है । अब कोई छड़ या अन्य सामान जो ट्रक के बाहर रहता हो तो लोगों को स्पष्ट रूप से दिखाई दे ऐसा लाल कपडा लगाना जरूरी है लेकिन कई ट्रक चालक यह नियमों का पालन नहीं करते होने से कभी लोगों को अपनी जिंदगी गंवानी पड़ती है । शहर में एसजी हाईवे पर गार्डन सिटी की तरफ के सर्विस रोड पर तेजी से आ रही छड़ से भरा ट्रक के चालक ने रोड की साइड में खड़ी महिला को टक्कर मारने पर महिला नीचे गिर गई थी और पीछे के व्हील में सिर आ जाने से इसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई थी । महिला के हाथ में नौ महीने की बच्ची थी वह छूट जाने से वह साइड में गिर गई थी । जिसके उसका बचाव हो गया था । चांदखेडा पुलिस ने अपराध दर्ज करके ड्राइवर को गिरफ्तार किया गया है । मिली जानकारी के अनुसार अडालज के निकट खोरज-खोडियार रेलवे स्टेशन के कन्टेनर डेपो के पास स्थित फार्म हाउस में माली के तौर पर काम करता रामकेश सरोज (उम्र.४०) अपनी पत्नी बबलीबहन (उम्र. ३५) और नौ महीने की बच्ची के साथ गत शुक्रवार को देर रात को न्यू राणिप में एक कार्यक्रम से वापस आ रहे थे । वह एसजी हाईवे पर गोता तरफ जाने के सर्विस रोड पर खड़े थे । इसी दौरान में लाल कपडा बांधे बिना तथा लाइट बिना की छड़ भरा ट्रक तेजी से आ रही थी । ट्रक चालक ने अंधाधुंध तरीके से ट्रक चलाने पर साइड में खड़ी बबलीबहन को ट्रक में रहा छड़ की टक्कर लगने पर हाथ में रही नौ महीने की बच्ची रोड पर गिर गई थी और बबलीबहन का सिर पीछे के व्हील में आ जाने से उनका घटना स्थल पर ही मौत हो गई थी । मृतक के परिवारजनों के बताये अनुसार ट्रक चालक और क्लीनर दोनों ने शराब पीये हालत में थे । पुलिस ने फिलहाल ड्राइवर को गिरफ्तार किए जाने की जानकारी मिली है । उल्लेखनीय है कि देर रात को हाईवे पर चलते कई भारी वाहनों के चालक शराब पीकर अंधाधुंध तरीके से वाहन चलाते है । जिसके कारण गंभीर दुर्घटनाएं होती है ।

Related posts

અન્નપૂર્ણાધામમાં આવનાર બધાને પ્રસાદમાં છોડ આપવા માટે સૂચન : અડાલજ અન્નપૂર્ણાધામ ખાતે વડાપ્રધાન મોદીના હસ્તે પ્રાણ પ્રતિષ્ઠા

aapnugujarat

કેન્સરની દવા બહાને લોકોને છેતરતા છ શખ્સોની ધરપકડ

aapnugujarat

Youth Cultural Festival “Ambrosia 2018” at Hare Krishna Mandir, Bhadaj

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1