Aapnu Gujarat
खेल-कूद

US Open : पहला सेट जीतने के बाद फेडरर से हारे सुमित नागल

भारतीय टेनिस खिलाड़ी सुमित नागल ने अंतिम क्वॉलिफाइंग दौर में जीत हासिल कर अमेरिकी ओपन के पहले दौर में सर्वकालिक महान खिलाड़ियों में से एक रोजर फेडरर से मुकाबले का मौका हासिल किया है। हालांकि, अपने पहले ग्रैंड स्लैम में सुमित नागल को रोजर फेडरर के हाथों हार का सामना करना पड़ा, लेकिन यह सुमित के लिए डेब्यू किसी ड्रीम से कम नहीं रहा। उन्होंने पहले सेट में रोजर फेडरर को 6-4 से मात देकर अपने पहले ग्रैंड स्लेम की शानदार शुरुआत की। 
सुमित नागल पहले सेट में दुनिया के तीसरे नंबर के खिलाड़ी और पुरुष एकल में सबसे ज्यादा ग्रैंड स्लैम विजेता रोजर फेडरर को 6-4 से हराकर चौंका दिया। इसके बाद फेडरर ने दूसरे सेट में 6-1 से जीत हासिल की। तीसरे सेट में रोजर फेडरर ने 6-2 से सुमित नागल को मात दी। वहीं, चौथे सेट में सुमित नागल ने रोजर फेडरर को कड़ी टक्कर दी। वह एक समय 4-4 से फेडरर के बराबर थे, लेकिन स्विस खिलाड़ी ने अपने अनुभव का फायदा उठाते हुए नागल को 6-4 से हरा दिया।
हरियाणा के झज्जर में रहने वाले सुमित नागल का उनके पहले ग्रैंड स्लेम में पहला मुकाबला रोजर फेडरर से हुआ, जो उनके करियर का सबसे बड़ा मुकाबला और कठिन मुकाबला रहा। वहीं, दूसरी तरफ 88वीं रैंकिंग भारत के प्रजनेश गुणेश्वरन को यूएस ओपन के पहले दौर में टेनिस का कड़ा सबक सीखने को मिला। वह यहां विश्व में पांचवें नंबर के दानिल मेदवेदेव से सीधे सेटों में हारकर बाहर हो गए। प्रजनेश और शीर्ष पांच में शामिल खिलाड़ी के बीच अंतर साफ दिखा और भारतीय खिलाड़ी को रूसी स्टार से 4-6, 1-6, 2–6 से हार का सामना करना पड़ा।

Related posts

ગૌતમ ગંભીર કોલકાતા નાઇટ રાઇડર્સમાંથી બહાર

aapnugujarat

આઈપીએલ : આજે કોલકાતા-દિલ્હી વચ્ચે રોચક જંગ

aapnugujarat

अपने आदर्श कोहली की तरह खेलना सीखो : बाबर आजम को शोएब की सलाह

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1