Aapnu Gujarat
अंतरराष्ट्रीय समाचार

इंडोनेशिया : मालवाहक पोत डूबा, 17 लोग लापता

इंडोनेशिया के पूर्वी हिस्से में एक मालवाहक पोत के डूब जाने के बाद 17 लोग लापता हैं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। यह पोत पलट गया। इस पर 18 लोग सवार थे। यह पोत सुलावेसी द्वीप के बितुंग से दक्षिण में स्थित मोरोवाली जा रहा था। समीप से गुजर रही एक नौका ने पोत के 35 वर्षीय एक व्यक्ति को देखा जो लाइफ जैकेट पहने हुए था। इस व्यक्ति का इलाज चल रहा है। खोज एवं बचाव अधिकारी बासरानो ने बताया कि पोत के चालक दल के 17 सदस्यों की तलाश की जा रही है। 80 मीटर लंबा केएम लिन्टास तिमूर पोत सीमेंट ले कर जा रहा था। इसके इंजनों ने काम करना बंद कर दिया और पोत खराब मौसम में पलट गया।

Related posts

ब्रिटेन में 23 जुलाई को होगी नए प्रधानमंत्री की घोषणा

aapnugujarat

संयुक्त राष्ट्र ने 21 मई को अंतरराष्ट्रीय चाय दिवस किया घोषित

aapnugujarat

पीएम मोदी मेरे बहुत अच्छे मित्र, भारतीय-अमेरिकी मुझे देंगे वोट : ट्रंप

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1