Aapnu Gujarat
गुजरात

१०६८ कर्मियों द्वारा जानकारी ओनलाइन नहीं रखने पर सख्ती

अहमदाबाद म्युनिसिपल कोर्पोरेशन द्वारा ३६ करोड़ के खर्च से सभी ४२ विभागों को ओनलाइन करने के लिए टाटा कन्सल्टन्सी को कार्य सौंपा गया हैं । इस कंपनी को करीब १०६८ वर्ग- १ से ३ के अधिकारियों द्वारा उनकी जानकारी नहीं दी गई हैं जिसके कारण म्युनिसिपल कमिश्नर ने सख्ती दिखाई हैं । सभी को १७ मई तक जानकारी उपलब्ध कराने के लिए सूचना दे दी गई हैं । ३१ मई को संपत्ति घोषित करने की आखरी तिथि होने के बावजूद अब तक ५० प्रतिशत अधिकारी, कर्मचारियों द्वारा जानकारी नहीं दी गई हैं । मिली जानकारी के अनुसार म्युनिसिपल कोर्पोरेशन द्वारा ई-गवर्नन्स प्रोजेक्ट के अमलीकरण के हिस्सेरुप ताता कन्सल्टन्सी को प्रोजेक्ट सौंपा गया हैं । कंपनी द्वारा म्युनिसिपल के सभी ४२ विभागों को ओनलाइन करने की कार्रवाई की गई हैं । म्युनिसिपल कमिश्नर की अध्यक्षता में मिली विकली रिव्यु मिटींग में खुद कमिश्नर ने भी सभी विभाग के अधिकारियों को उनकी पर्सनल जानकारी ओनलाइन रखकर कन्सल्टन्सी को सहकार देने कहा हैं । फिर भी म्युनिसिपल कमिश्नर के आदेश की अवमानना करते १०६८ अधिकारी-कर्मचारियों ने कन्सल्टन्सी को खोज कर कमिश्नर को जानकारी देने पर कमिश्नर ने सभी को १७ मई तक जानकारी उपलब्ध कराने कड़ी सूचना दे दी हैं । डेप्युटी म्युनिसिपल कमिश्नर के एल बचाणी ने कहा कि १७ मई तक जानकारी नहीं देने वाले कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी । म्युनिसिपल एकाउन्ट विभाग द्वारा अधिकारी-कर्मचारियों को संपत्ति की घोषणा करने कहा२ गया हैं । लेकिन अब तक ५० प्रतिशत से अधिक कर्मचारियों ने फोर्म नहीं भरे हैं ।

Related posts

નર્મદા જિલ્લામાં ગ્રામ્ય-શહેરી વિસ્તારના શાળા પ્રવેશોત્સવ-૨૦૧૭ ની ઉજવણીમાં ૮૨૧૩  ભૂલકાંઓને ધોરણ-૧ માં શાળા પ્રવેશ અપાશે 

aapnugujarat

હેરીટેજ મકાનના માલિકોને ટીડીઆર આપવા જાહેરાત

aapnugujarat

स्वच्छता एप में घंटों तक निराकरण अब भी नहीं आता

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1