Aapnu Gujarat
शिक्षा

गुजकेट प्रोविजनल आन्सर की वेबसाइट पर रखी गई

डिग्री इंजीनियरींग और डिप्लोमा फार्मसी में प्रवेश के लिए १० मई के दिन ली गई गुजकेट परीक्षा की प्रोविजनल आन्सर की शिक्षा बोर्ड की वेबसाइट पर रखी गई हैं । कक्षा-१२ विज्ञान प्रवाह का परिणाम गत दिन घोषित कर दिया गया हैं । परिणाम के बाद किसी भी विद्यार्थी को मार्क जांच और अवलोकन कराना होगा तो उन विद्यार्थियों को बोर्ड की वेबसाइट पर सभी जानकारी भरने के बाद फोर्म सबमिशन के बाद मोबाइल ओटीपी आएगा, जिसे सबमिट करने से रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी होगी । २३ मई २०१७ दोपहर के ४ बजे तक किसी भी समय विद्यार्थी लोग इन कर अन्य विषय के लिए भी अर्जी कर सकेंगे । जिस विषय के सामने क्लिक करेंगे उसका ओएमआर या उत्तरपुस्तिका बारकोड नंबर देकर अर्जी करनी होगी । जिसके लिए नेट बैन्किग, क्रेडिटकार्ड, डेबिटकार्ड वगैरह का इस्तेमाल से एक ट्रान्जेक्शन के ५ रुपये चार्ज लगेगा । मार्क की जांच सेमेस्टर ४ के लिए एक उत्तरपुस्तिका के १०० रुपये जो १६ से २३ मई तक अर्जी स्वीकार की जाएगी । उत्तरवही के अवलोकन के लिए ३०० रुपये प्रति उत्तरपुस्तिका के होगे । १६ से २३ मई तक अर्जी कर सकेंगे । नाम मंे बदलाव के लिए परिणाम के तीन महीने बाद ५० रुपये फीस ली जाएगी । तीन महीने के अंदर अर्जी करने वाले को ओरिजिनल प्रमाणपत्र और मार्कशीट दी जाएगी उसके बाद ५० रुपये और डुप्लीकेट मार्कशीट और प्रमाणपत्र दिए जाएगे । ओएमआर जेरोक्स और वेरिफिकेशन रिपोर्ट सेमेस्टर ४ के लिए १०० रुपये १६ से २३ मई तक विद्यार्थियों को भरने होगे ।

Related posts

શાળામાં ફીના નામે ઉઘાડી લૂંટ, ૩૦૦ વિદ્યાર્થીઓને પરિક્ષાથી વંચિત રાખ્યા

aapnugujarat

फंडामेन्टल की आधुनिक टेक्नोलॉजी प्रोफेसरों द्वारा तैयार

aapnugujarat

શિક્ષણ મંત્રી ભુપેન્દ્રસિંહ ચુડાસમાએ આસારામ સંસ્થાને શુભેચ્છા આપતા હોબાળો

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1