Aapnu Gujarat
गुजरात

पाटीदार आरक्षण आंदोलन में शांति और सुरक्षा बिगाड़ने के राजद्रोह केस में केतन पटेल गवाह बनने के बाद मुक्ति

पाटीदार आरक्षण आंदोलन को लेकर राज्य की शांति और सुरक्षा बिगड़ने का गंभीर और संवेदनशील ऐसे राजद्रोह के केस में से पाटीदार आंदोलन समिति के पूर्व नेता केतन पटेल को यहां की सेशन्स कोर्ट ने मुक्ति दी है । राजद्रोह के केस में आरोपी केतन पटेल ने अहम गवाह बनने की अर्जी की थी और अपने इस केस में से माफी देकर बरी करने और ताज का गवाह बनाने की बात की थी, जिसकी वजह से एडिशनल सेशन्स न्यायाधीश एसएच ओजा ने केतन पटेल की यह अर्जी मंजूर करके इसे राजद्रोह के केस से बरी कर दिया था । सेशन्स कोर्ट ने अपने आदेश में कहा है कि, केतन पटेल की सीआरपीसी की धारा-३०७ के तहत की अर्जी संदर्भ में यह अपराध की कबूलातवाली सभी सच्चाई संपूर्ण तरीके से केस के ट्रायल के दौरान इसे गवाह के तौर पर जांच की जाए तब यह प्रोसीक्युशनपक्ष को मदद करे और सबूत दे इस शर्त पर माफी दी जाती है ।
पाटीदार नेता हार्दिक पटेल सहित के नेताओं ने गत २५.८.२०१७ को जीएमडीसी ग्राउन्ड में पाटीदार आरक्षण आंदोलन को लेकर क्रांति सम्मेलन बुलाकर सरकार के प्रति अनादर पैदा हो इस तरीके से तथा सरकार के विरूद्ध जनता में अनादर फैले इसके लिए अलग-अलग जाति के लोगों के बीच संवाद करके दुश्मनी फैले ऐसे भाषणों को देकर तथा हिंसा का उपयोग करके सरकारी प्रोपर्टी को जलाना, तोड़फोड़ नुकसान करके इपीको धारा-१२१ (ए), १२४ (ए) तथा १२० (बी) सहित की धाराओं के तहत राजद्रोह सहित का अपराध किया गया था । इस बारे में हार्दिक भरतभाई पटेल, दिनेश भगवानभाई बांभणीया, चिराग भरतभाई पटेल और केतन ललितभाई पटेल के विरूद्ध शहर क्राइमब्रांच में शिकायत दर्ज करायी थी । इस केस में आरोपी केतन ललितभाई पटेल ने कोर्ट के समक्ष माफी अर्जी की सीआरपीसी की धारा-१६४ के तहत निवेदन देकर केस के संबंधित महत्व की जानकारियों और सच्चाई की कबूलात की थी और इस केस में इसे बरी करने की अर्जी की गई थी । केतन पटेल ने स्पष्ट किया है कि, यह कोई भी प्रकार के दवाब या धमकी बिना या लालच में आये बिना अपने अंतरात्मा के आवाज के अनुसार खुद अपराध की कबूलात कर रहा है और इसी वजह से इसे माफी देकर इस केस में गवाह बनाया जाए तो अन्य आरोपियों द्वारा किया गया अपराध के बारे में सभी सच्चाई बताकर सबूत देगा ।

Related posts

નદીની બંને તરફ આવેલા ૪૦ મંદિરોને ખસેડવા પ્રશ્ને વિવાદ

aapnugujarat

વ્યાજખોરનો ત્રાસ : તંગ આવી યુવકે આપઘાતનો પ્રયાસ કર્યો

aapnugujarat

રામદાસ આઠવલેની પ્રેસ કોન્ફરન્સમાં પહોંચ્યા દલિતો, કાળા વાવટા ફરકાવી કર્યો વિરોધ

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1