Aapnu Gujarat
व्यापार

भारत हुआ विदेशी दौलत से मालामाल

साल खत्म होने से पहले भारत की तिजौरी में विदेशी दौलत की भरमार देखने को मिल रही है. बीते दो हफ्तों में भारत के फॉरेक्स रिजर्व में करीब 13.5 अरब डॉलर का इजाफा देखने को मिल चुका है. जोकि पड़ोसी देश पाकिस्तान के कुल फॉरेक्स रिजर्व के मुकाबले दोगुना है. जी हां, से कोई मजाक नहीं है. वैसे 22 दिसंबर को समाप्त सप्ताह में भारत के फॉरेक्स रिजर्व में 4.471 अरब डॉलर यानी 37 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा का इजाफा देखने को मिला है. उससे पहले 15 दिसंबर को समाप्त सप्ताह में भारत के फॉरेक्स रिजर्व में 9 बिलियन डॉलर की बढ़ोतरी देखने को मिली थी. फ्रेश आंकड़ों के अनुसार भारत का फॉरेक्स रिजर्व 21 महीने के हाई पर पहुंच गया है. आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर भारत का फॉरेक्स रिजर्व कितना हो गया है?

रिजर्व बैंक की ओर से जारी वीकली डाटा के मुताबिक भारत का विदेशी मुद्रा भंडार लगातार तीसरे सप्ताह बढ़ा है. आरबीआई के अनुसार 22 दिसंबर को समाप्त सप्ताह में फॉरेक्स रिजर्व में 4.471 बिलियन डॉलर का इजाफा होकर 620.441 बिलियन डॉलर पर पहुंच गया. आरबीआई के आंकड़ों के मुताबिक देश का फॉरेक्स रिजर्व 21 महीने के हाईएस्ट लेवल पर आ गया है.

15 दिसंबर के समाप्त सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार 9.112 बिलियन डॉलर बढ़कर 615.971 बिलियन डॉलर हो गया था. इससे पहले के सप्ताह में, फॉरेक्स रिजर्व में 2.816 अरब डॉलर बढ़कर 606.859 अरब डॉलर हो गया था. इसका मतलब है कि तीन हफ्तोंं मे फॉरेक्स रिजर्व में 16 बिलियन डॉलर से ज्यादा का इजाफा हो चुका है.

अक्टूबर 2021 में, विदेशी मुद्रा भंडार 645 बिलियन डॉलर के साथ लाइफ टाइम हाई पर पहुंच गया था. अभी भारत को अपने लाइफ टाइम हाई पर पहुंचने के लिए 25 बिलियन डॉलर की जरुरत है. केंद्रीय बैंक के आंकड़ों के मुताबिक, साल दर साल विदेशी मुद्रा भंडार बढ़कर 57.634 अरब डॉलर हो गया है.

आरबीआई के अनुसार, 22 दिसंबर को समाप्त सप्ताह में विदेशी मुद्रा संपत्ति, जो भंडार का सबसे बड़ा घटक है, 4.898 अरब डॉलर बढ़कर 549.747 अरब डॉलर हो गई है. वर्ष में अब तक, मॉनेटरी ऑथेरिटी ने फॉरेन करेंसी असेट्स 51.257 बिलियन डॉलर का इजाफा हुआ है. हालांकि, समीक्षाधीन सप्ताह के दौरान गोल्ड रिजर्व 107 मिलियन डॉलर घटकर 47.474 बिलियन डॉलर हो गया. वहीं एसडीआर लगभग स्टेबल देखने को मिला और सिर्फ 4 मिलियन डॉलर बढ़कर 18.327 बिलियन डॉलर हो गया. आंकड़ों से पता चलता है कि समीक्षाधीन सप्ताह में आईएमएफ के पास देश का रिजर्व स्टेटस भी 129 मिलियन डॉलर घटकर 4.894 बिलियन डॉलर हो गया है.

Related posts

ઇન્ક્રીમેન્ટ ઉપર નોટબંધીની અસર નહીંવત રહી : રિપોર્ટ

aapnugujarat

थोक महंगाई दर 22 महीने के निचले स्तर पर, मई में घटकर 2.45%

aapnugujarat

RBIના ગવર્નર તરીકે ઉર્જિત પટેલે આપેલું રાજીનામું

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1