Aapnu Gujarat
गुजरात

सरदार सरोवर बांध का जलस्तर बढ़कर १३७.६० मीटर हो गई

राज्य मं फिर से बारिश शुरू हुई है । तब रविवार को रात के १२ बजे तक मं राज्य के कुल १६८ तहसील मं बारिश दर्ज की गई है । इसके साथ सरदार सरोवर बांध के स्तर मं वृद्धि हुई है । २४ घंटे मं १२ सेमी की वृद्धि हुई है । हाल नर्मदा बांध का स्तर १३७.६० मीटर हो गई है । नर्मदा बांध के दो दरवाजे खोलकर ६००० क्युसेक पानी नदी मं छोड़ा जा रहा है । आज सरदार सरोवर नर्मदा बांध का स्तर १३७.६० मीटर हुई है । २४ घंटे मं बांध के जलस्तर मं १२ सेमी की वृद्धि दर्ज की गई है । उल्लेखनीय है कि, बांध का अधिकतम सतह १३८.६८ मीटर हुई है । फिलहाल बांध मं ६५८८१ क्युसेक पानी की आवक हो रही है । इसके साथ दो दरवाजे ०.२० सेमी खोलकर ६००० क्युसेक पानी नदी मं छोड़ा जा रहा है । नर्मदा नदी से ६५,३७४ क्युसेक पानी की कुल जावक हो रही है । राजकोट जिले के धोराजी तहसील के भूखी गांव के पास स्थित भादर-२ बांध फिर एक बार ओवरफ्लो हुआ है । बांध के तीन दरवाजे तीन फीट तक खोला गया है । बांध मं १२,५४०.०३ क्युसेक पानी की आवक के सामने १२,५४०.०३ क्युसेक पानी की जावक हो रही है । बांध ओवरफ्लो होने पर भादर बांध साइट के ३७ गांवों को अलर्ट कर दिया गया है । जिसमं धोराजी तहसील के चार गाम भोला, भोल गामडा, छाडवावदर और सुपेडी को अलर्ट किया गया है । उपलेटा तहसील के १५ गांव, कुतियाणा के १० गाम, माणावदर के ४ और पोरबंदर के चार गांव को अलर्ट किया गया है । इसके साथ ही लोगों को नदी के तट मं नहीं जाने की सूचना दी गई है । उपलेटा के पास स्थित मोज बांध भी ओवरफ्लो हुआ है । उपलेटा तहसील के मोज बांध का एक दरवाजा ०.२५ फीट खोला गया है । उपलेटा तहसील के मोजीरा गांव के पास स्थित मोज बांध मं पानी की नई आवक दर्ज की गई है । मोज बांध का कुल स्तर ७२.५४ मीटर है ।

Related posts

ડભોઈ કોંગ્રેસ દ્વારા જનસંપર્ક અભિયાનનો આરંભ

editor

માંગણીઓ નહીં સંતોષાય તો શ્રવણ-પાટીદાર સમાજની અહિંસક વિરોધની ચીમકી

aapnugujarat

પાટણમાં અવિરત વરસાદ, સિપુ ડેમમાં ગાબડું

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1