Aapnu Gujarat
राष्ट्रीय

अकेले लोकसभा चुनाव लड़ेगी पीडीपी

महबूबा मुफ्ती की पार्टी पीडीपी ने इंडिया गठबंधन से अलग होने का फैसला किया है। महबूबा मुफ्ती ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में इंडिया गठबंधन से अलग होने का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि वह बीजेपी को हराने के लिए साथ मिलकर चुनाव लड़ना चाहती थीं लेकिन नेशनल कॉन्फ्रेंस के रवैये से उन्हें निराशा हुई और उन्होंने गठबंधन से अलग होने का फैसला लिया है।

नेशनल कॉन्फ्रेंस नेता उमर अब्दुल्ला के बयान पर PDP प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने कहा, “उमर अब्दुल्ला ने खुद कहा कि वे गठबंधन में नहीं हैं। हम चाहते थे कि PAGD जारी रहे लेकिन हर कोई जानता है कि इस PAGD को किसने खत्म किया… हम कांग्रेस से बात करेंगे क्योंकि हम INDIA गठबंधन में हैं… PAGD एक लोकतांत्रिक गठबंधन था लेकिन जिस तरह से यह बिखरा है वह बहुत निराशाजनक है…हमें सामूहिक प्रयास करना चाहिए था। हमने (PDP) बहुत प्रयास किए, लेकिन उन्होंने (उमर अब्दुल्ला) बिना किसी बातचीत के घोषणा कर दी कि वे तीनों सीटों पर चुनाव लड़ेंगे।”

Related posts

નોટબંધી-જીએસટીથી લોકો ગરીબીરેખા નીચે પહોંચ્યા : રાહુલ

aapnugujarat

ચોકીદાર છે તેથી જ ચોરો ભાગી રહ્યા છે : જાવડેકર

aapnugujarat

કર્મીઓની પેન્શન બે ગણી કરવા પર વિચારણા જારી

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1