Aapnu Gujarat
ताजा खबरराष्ट्रीय

अब समाज को एक ठेकेदार मिल गया हैः मोहन भागवत

मोहन भागवत ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर लिखी गई बिंदेश्वर पाठक की किताब का विमोचन किया । कार्यक्रम में आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने कहा कि पीएम का नेतृत्व देश के लिए आशा की किरण हैं । उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी किसी भी तरह की चमक-दमक में नहीं फंसे, कुछ लोग भय, मजबूरी में काम करते हैं । मोहन भागवत ने कहा कि दे का कल्याण निजी पसंद और ना पसंद से उपर हैं । उन्होंने कहा कि मोदी पीएम बने इसलिए कुछ कर पाए । लेकिन ऐसा होना चाहिए कि कोई बिना पीएम बने भी देश की सेवा कर चुके । उन्होने कहा कि आज व्यक्तित्व, कृतत्व और नेतृत्व की वजह से लोगो की नजर आज नरेन्द्र मोदी पर हैं । स्वयंसेवक से नरेन्द्र भाई के मुख्यमंत्री बनने तक का सफर वाकई गौर से देखने लायक हैं । उन्होंने कहा कि सीएम से पीएम के बीच का उनका सफर पूरी दुनिया के लिए चर्चा का विषय रहा । मोहन भागवत बोले कि अमित शाह का अनुमान २०२४ तक सरकार चलाने का हैं । उन्होंने कहा कि बाबा साहेब ने कहा था कि साफ करो, अच्छे कपड़े पहनों और ठीक से बात करो । मोहन भागवत ने कहा कि हर समाज को एक ठेकेदार की जरुरत होती है और उसके सुख दुख को समझे और व्यवस्था करे, आज समाज को एक ठेकेदार मिल गया है, वह फैसले ले रहा है जो देश के लिए आवश्यक हैं । लेकिन हर चीज की जिम्मेदारी उसी व्यक्ति के मत्थे छोड़ कर निश्चित हो जाए, यह भी उचित नहीं होगा ।

Related posts

પત્ની રિસાઈને પિયર જતાં પતિએ પીએમ મોદીને પત્ર લખ્યો!!!

aapnugujarat

बिहार में नाराज भीड़ ने बच्‍चा चुराने के शक में दो लोगों की पीट-पीटकर हत्‍या

aapnugujarat

શરદ પવારનો દાવો- બીજેપીની સરકાર બની તો અટલ સરકારની જેમ ૧૩ દિવસમાં જ પડી જશે

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1