Aapnu Gujarat
व्यापार

वैश्विक संकेतों से सोना 185 रुपये चढ़ा, चांदी में 1,322 रुपये का उछाल

वैश्विक बाजारों में कीमती धातुओं के भाव में आई तेजी के अनुरूप दिल्ली सर्राफा बाजार में भी सोमवार को सोना 185 रुपये बढ़कर 49,757 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। एचडीएफसी सिक्युरिटीज ने यह जानकारी दी। इससे पिछले कारोबारी सत्र के दौरान पीली धातु का भाव 49,572 रुपये प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ था। चांदी के भाव में भी तेजी रही। वैश्विक बाजारों की तेजी का समर्थन पाकर यहां भी चांदी का भाव 1,322 रुपये उछलकर 68,156 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गया। इससे पिछले दिन यह 66,834 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थी। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 1,885 डालर प्रति औंस पर ऊंचा रहा वहीं चांदी भी मजबूती के रुख में रहकर 26.32 डालर प्रति औंस पर बोली गई। एचडीएफसी सिक्युरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, ‘‘डालर में नरमी के चलते सोने के दाम में बढ़त हासिल हुई है। कोरोना वायरस के नये रूप और लॉकडाउन की चिंता को लेकर सोना बढ़ा है।’’

Related posts

कोरोना में हर ३० घंटे में बना एक नया अरबपति : Report

aapnugujarat

સેન્સેક્સમાં ૮ અને નિફ્ટીમાં ૨ પોઈન્ટનો નજીવો સુધારો

aapnugujarat

चालू वित्त वर्ष में भारतीय आईटी उद्योग में 2.3% वृद्धि का अनुमान

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1