Aapnu Gujarat
खेल-कूद

सचिन तेंदुलकर ने ICC से की DRS सिस्टम में बदलाव की मांग

ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच चल रही मौजूदा टेस्ट सीरीज में एक तरफ जहां दोनों टीमें जबरदस्त खेल का प्रदर्शन कर रही हैं तो दूसरी तरफ एक बार फिर से डीआरएस सिस्टम को लेकर चर्चा तेज हो गई है। इस बार भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने डीआरएस प्रणाली में बदलाव की मांग की है। सचिन ने इस बाबत ट्वीट करके आईसीसी से डीआरएस के बारे में फिर से विचार करके इसमे बदलाव की मांग की है। दरअसल सचिन का मानना है कि खिलाड़ी फील्ड अंपायर के फैसले के खिलाफ इसलिए जाते हैं क्योंकि वह वह फील्ड अंपायर के फैसले से संतुष्ट नहीं है, ऐसे में अगर डीआरएस सिस्टम भी ऑन फील्ड अंपायर कॉल को ही मानेगा तो इसका क्या औचित्य रह गया। कई बार ऐसा होता है कि जब खिलाड़ी ऑन फील्ड अंपायर के गलत फैसले का शिकार हो जाते हैं।
सचिन तेंदुलकर अपने करियर में दर्जनों बार गलत फैसले का शिकार हुए हैं। यही वजह है कि सचिन ने डीआरएस सिस्टम पर सवाल खड़ा किया है। सचिन ने ट्वीट करके लिखा, खिलाड़ी ऑन फील्ड अंपायर के फैसले के खिलाफ इसलिए जाते हैं क्योंकि वो अंपायर के फैसले से नाखुश होते हैं। लिहाजा डीआरएस सिस्टम को एक बार फिर से देखा जाना चाहिए, खासकर कि अंपायर्स कॉल के फैसले को। दरअसल डीआरएस सिस्टम में अंपायर्स कॉल काफी अहम भूमिका निभाता है, ऑन फील्ड अंपायर के फैसले को ही सर्वमान्य मैाना जाता है। अगर किसी ऑन फील्ड अंपायर ने किसी बल्लेबाज को आउट दे दिया और डीआरएस में यह दिखता है कि गेंद स्टंप को काफी करीब से छूकर जा रही है तो अंतिम फैसले अंपायर्स कॉल का होता है और बल्लेबाज को आउट दिया जाता है। लेकिन अगर इसी फैसले को अंपायर ने नॉट आउट दिया है तो डीआरएस इसे नॉट आउट देता है। इसी तरह से अन्य फैसलों में भी अंपायर्स कॉल की भूमिका काफी अहम होती है, यही वजह है कि सचिन तेंदुलकर ने इस फैसले पर फिर से विचार किए जाने की मांग की है।

Related posts

मोहम्मद शमी ऑस्ट्रेलिया सीरीज से बाहर

aapnugujarat

Malaysia Badminton Legend Lee Chong Wei declare retirement after cancer battle

aapnugujarat

VIVO IPLની વર્તમાન સિઝનના ટાઈટલ સ્પોન્સરમાંથી આઉટ, વાંચો સમગ્ર માહિતી

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1