Aapnu Gujarat
व्यापार

सेंसेक्स 431 अंक ऊपर, निफ्टी 13000 के पार

शेयर बाजार आज सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन यानी गुरुवार को तेजी के साथ बंद हुआ है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 0.98 फीसदी की बढ़त के साथ 431.64 अंक ऊपर 44259.74 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 1.21 फीसदी (155.60 अंक) की बढ़त के साथ 13014 के स्तर पर बंद हुआ। इससे पहले बुधवार को शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिला था। कारोबार के दौरान रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचने के बाद सेंसेक्स-निफ्टी धड़ाम हुए थे और निवेशकों के दो लाख करोड़ से ज्यादा पैसे डूबे थे।
दिग्गज शेयरों की बात करें, बजाज फाइनेंस, श्री सीमेंट, जेएसडब्ल्यू स्टील, टाटा स्टील और ग्रासिम के शेयर हरे निशान पर बंद हुए। वहीं इचर मोटर्स, मारुति, बीपीसीएल, एचडीएफसी लाइफ और ओएनजीसी के शेयर लाल निशान पर बंद हुए।
सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर डालें, सभी सेक्टर्स हरे निशान पर बंद हुए। इनमें बैंक, पीएसयू बैंक, प्राइवेट बैंक, फाइनेंस सर्विसेज, फार्मा, मीडिया, एफएमसीजी, आईटी, रियल्टी, मेटल और ऑटो शामिल हैं।
आज शेयर बाजार में रौनक लौटी और यह हरे निशान पर खुला था। सेंसेक्स 113.07 अंक (0.26 फीसदी) ऊपर 43941.17 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी की शुरुआत 33.90 अंकों की तेजी (0.26 फीसदी) के साथ 12892.30 पर हुई थी।

Related posts

ઇલેક્ટ્રોનિક્સની ઓનલાઇન ખરીદી ૫૦-૬૦% વધી

aapnugujarat

એશિયાનો આર્થિક વિકાસ ૦.૯ ટકા સુધી ઘટી શકે : આઇએમએફ

aapnugujarat

PNB के 2018-19 के फंसे कर्ज में 2,617 करोड़ रुपये का अंतर : RBI

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1