Aapnu Gujarat
राष्ट्रीय

प्रधानमंत्री मोदी कल बेंगलुरु प्रौद्योगिकी शिखर सम्मेलन 2020 का करेंगे उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल (बृहस्पतिवार) कर्नाटक के प्रमुख वार्षिक प्रौद्योगिकी सम्मेलन…बेंगलुरु प्रौद्योगिकी शिखर बैठक-2020 का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये उद्घाटन करेंगे। यह सम्मेलन 19 से 21 तक आयोजित किया जा रहा है। इस शिखर सम्मेलन का आयोजन कर्नाटक सरकार द्वारा कर्नाटक नवोन्मेषण एवं प्रौद्योगिकी सोसायटी तथा सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क्स ऑफ इंडिया के सहयोग से किया जा रहा है। कर्नाटक नवोन्मेषण एवं प्रौद्योगिकी सोसायटी राज्य सरकार की सूचना प्रौद्योगिकी, जैवप्रौद्योगिकी और स्टार्टअप पर विचार समूह है।
बीटीएस 2020 के केंद्र का दौरा करने के बाद उपमुख्यमंत्री तथा आईटी, बीटी और एसएंडटी मंत्री सी एन अश्वत नारायण ने कहा, ‘‘हमने बीटीएस को सफल बनाने के लिए पर्याप्त प्रबंध किए हैं। यह आयोजन पूरी तरह वर्चुअल होगा। इस वर्चुअल आयोजन को ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन तथा स्विट्जरलैंड के उपराष्ट्रपति गाय परमेलिन भी संबोधित करेंगे। इस आयोजन के 23वें संस्करण में करीब 25 देश भाग ले रहे हैं। कार्यक्रम में 200 से ज्यादा भारतीय कंपनियां भाग ले रही हैं, जिन्होंने अपनी वर्चुअल प्रदर्शनी लगाई है। सम्मेलन में 4,000 से अधिक प्रतिनिधि, 270 वक्ता हिस्सा लेंगे। सम्मेलन के दौरान 75 परिचर्चा सत्रों का आयोजन होगा। प्रतिदिन इसमें 50,000 से अधिक भागीदार भाग लेंगे।

Related posts

आठ सालों में आजादी के १००वें वर्ष के लिए मजबूत आधार तैयार हुआ : PM MODI

aapnugujarat

देश में कोरोना संक्रमण के 13,993 नए मामले

editor

Covid-19: With 14,516 new cases India’s tally rises to 3,95,048

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1