Aapnu Gujarat
व्यापार

कारोबार कोविड-19 से पूर्व के स्तर पर लौट रहा, सितंबर में सबसे बेहतर सुधार : HDFC

आवास ऋण कंपनी एचडीएफसी लिमिटेड ने सोमवार को कहा कि उसका व्यक्तिगत ऋण कारोबार 2020-21 की दूसरी तिमाही में सालाना आधार पर पिछले साल के 95 प्रतिशत के बराबर पहुंच गया। इसमें भी कारोबार में सबसे मजबूत वृद्धि दर सितंबर में रही है। यह कारोबार के कोविड-19 से पूर्व के स्तर पर पहुंचने का संकेत है। शेयर बाजार को दी जानकारी में कंपनी ने कहा कि जुलाई-सितंबर 2020 की अवधि में महीने दर महीने कारोबार में बेहतरी दर्ज की गई है। कंपनी ने कहा कि इस दौरान ऋण आवदेनों में सालाना आधार पर 12 प्रतिशत और ऋण आवेदन की मंजूरी में 9 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई। सितंबर में समाप्त तिमाही में कंपनी का व्यक्तिगत ऋण वितरण पिछले साल की इसी तिमाही के 95 प्रतिशत के स्तर पर रहा।कंपनी ने कहा कि सितंबर में ऋण का वितरण पिछले साल के इसी माह के मुकाबले 11 प्रतिशत बढ़ा है। यह कारोबार के कोविड-19 से पूर्व के स्तर की ओर लौटने का संकेत है।

Related posts

अगले महीने नीलाम हो सकती है संकट से जूझ रही Jet Airways

editor

वोडाफोन आइडिया को झटका, SC ने AGR कैल्कुलेशन में सुधार की याचिका खारिज की

editor

વોડાફોન-આઇડિયા મર્જરને સરકારે આપેલ લીલીઝંડી

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1