Aapnu Gujarat
अंतरराष्ट्रीय समाचार

भारत ने मालदीव के इंटरनेशनल एयरपोर्ट विस्तार का काम किया शुरू

भारतीय विमानन प्राधिकरण ने मालदीव की सबसे बड़ी आधारभूत संरचना और कनेक्टिविटी परियोजना में से एक हनीमधु इंटरनेशनल एयरपोर्ट के विस्तार पर काम शुरू कर दिया।
यह परियोजना भारत द्वारा 800 मिलियन डॉलर लाइन आफ क्रेडिट से पूरी की जाएगी। इस परियोजना पर काम 2021 से शुरू होने का अनुमान है। इस परियोजना में टर्मिनल, फ्यूल फार्म तथा फायर स्टेशन का उन्नयन (अपग्रेड) करना है। साथ ही टर्मिनल को बाइस सौ मीटर लंबा बनाना तथा A320s और बोइंग 737 के रखरखाव करने की व्यवस्था करना है। एएआई के उच्च स्तर के शिष्टमंडल ने इसी हफ्ते मालदीव में वहां के आर्थिक विकास मंत्री फैयाज स्माइल तथा अन्य पार्लिमेंट के सदस्यों से मुलाकात की। एयरपोर्ट विस्तार के साथ ही 6 अन्य प्रोजेक्ट भी इसी 800 मिलियन डॉलर लाइन आफ क्रेडिट से फंड किए जाएंगे।

Related posts

Google gets permission for work and continue to sell its Android license to Huawei and sub brand Honor

aapnugujarat

दुनिया में सबसे ज्यादा कोरोना के ओमीक्रोन बीए.५ स्वरूप ने मचाया आतंक : WHO

aapnugujarat

PM Modi to visit Saudi Arabia soon, will discuss investment with Prince Salman

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1